सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा ): बोलानी टाउनशिप क्षेत्र के बोलानी थाना से मात्र 200 मीटर की दुरी पर अवस्थित आवासीय क्षेत्रो के नालियो मे जल जमाव होने के कारण मच्छरो की अत्यधिक वृद्धि हो रही है। मच्छरो से फैलने वाले बिमारी से क्षेत्रवासी ग्रसित हो रही है।
क्षेत्रवासियों ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जल जमाव होने का प्रमुख कारण नालीयो के आगे के मार्ग बाधित होने के कारण जल जमाव होता है। जल जमाव के निदान के लिए अभी तक कोई ठोस निदान नही हो पाया है। टाउनशिप के जलजमाव के समस्या ग्रस्त क्षेत्रो के आसपास राजनीति नेताओ से लेकर श्रमिक नेताओं के आवास भी है, लेकिन आज तक जल जमाव से लोगो को मुक्ति नही मिली है।