September 27, 2023 12:38 am
Advertisement

एनआईएएमटी के 29 नन टीचिंग स्टाफ के लिए निकली बहाली

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी (एनआईएएमटी) रांची ने विभिन्न नन-टीचिंग स्टाफ पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं। इसमें कुल 29 पद शामिल हैं। सभी रेगुलर पद हैं। इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए एनटीए की ओर से कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम फॉर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी (सीआरईएनआईटी) का आयोजन किया जाएगा। इसके स्कोर के माध्यम से संस्थान की ओर से आगे की नियुक्ति प्रक्रिया की जाएगी। इसमें आवेदन शुल्क जेनरल-ओबीसी के लिए 1000 रुपए, ईडब्लयूएस, एससी-एसटी के लिए 500 रुपए निर्धारित है। आवेदन से संबंधित जानकारी संस्थान की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

जेएसएससी ने उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के लिए 35 अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा अंतर राशि नहीं किया। इस कारण उनकी दावेदारी समाप्त कर दी गई। अभ्यर्थियों ने 16 से 18 जुलाई के बीच जाति में बदलाव किया था। केटेगरी बदलने के बाद परीक्षा शुल्क की अंतर राशि जमा नहीं की।

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें