March 26, 2025 5:20 pm

रिंकू सिंह ने अपनाया महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना का ज्ञान, धोनी के जैसे बने मैच फिनिशेर

सोशल संवाद/ डेस्क :  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 23 नवंबर को विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला गया. मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की. इस जित के हीरो बने रिंकू सिंह ने अपनी सफलता का क्रेडिट  पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना को दिया है जी हाँ रिंकू सिंह धोनी से ही सीखे है की आखरी समय पर टीम को जीताते कैसे है| और सुरेश रैना से सिखा है की मैच में जमते कैसे है |

धोनी और रैना की सलाह

आपको बतादे रिंकू ने आईपीएल के दौरान माहि से पुचा था आप लास्ट ओवर मैं क्या करते है जवाब में धोनी कहते है ,जितना शांत रहोगे उतना फायदा होगा
वैसे ही सुरेश रैना सिखाते है की प्रेस्सर को हैंडल कैसे करते है, रैना कहते है 4-5 बॉल लेले सेटल हो. फिर अपना हाथ खोल.” इस तरह ये दोनों दिग्गज की सलाह रिंकू सिंह के काम अ रही है

विश्व कप खेलने पर नज़र

रिंकू सिंह ने आगे टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने की भी इच्छा जताई. उन्होंने कहा,” हां, मैं विश्व कप 2024 के लिए तैयार हूं. मैं भविष्य के बारे में उतना नहीं सोचता हूं. अगर मुझे मौका मिला तो मैं उसे छोड़ना नहीं चाहूंगा. चाहें कोई भी फॉर्मेट हो कहीं पर भी हो रहा हो. मुझे मौका मिला तो मैं अपना 100 परसेंट देना चाहूंगा.”

रिंकू सिंह का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 उनका छठा टी20 इंटरनेशनल मैच था. उन्हें अब तक सिर्फ 3 ही पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला है. इस दौरान उन्होंने 194 के स्ट्राइक रेट से 97 रन बनाए हैं. 38 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन है. यानी अब उनका पहला अर्धशतक आना बाकी है. ओवरऑल टी20 करियर में रिंकू 13 अर्धशतक जड़ 2100 से अधिक रन बना चुके हैं.

 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने