सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बड़बिल तहसील क्षेत्र के बोलानी टाउनशिप के जेएनआरसी मे सेल स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर दो दिवसीय युगल जोड़ी बेटमिंटन टुनामेंट का आयोजन किया गया था।ये टूर्नामेंट बीते 10 सालो से आयोजित किया जाता है. दो दिवसीय बेटमिंटन टुनामेंट का आयोजन बोलानी सेल के खेल एवं सास्कृतिक कमिटी के तत्वावधान मे संपन्न हुआ।
टुनामेंट मे मुख्य अतिथि के रुप मे सेल बोलानी लौह अयस्क खादान के मुख्य महाप्रबंधक श्री जयदेव चट्टोपाध्याय सहित अतिथि के रूप मे सेल अधिकारी बी डी नायक,बी एन सिंह,उत्कर्ष गौरव,एस के देव,संजीव कुमार,तथा सीआईएसएफ के डियुटी कमांडेंट रोशन राजा उपस्थित हुए। दो दिवसीय टुनामेंट मे 30टीमो ने हिस्सा लिया।
इस टुनामेंट मे विजेता टीम ऋषि और राज की जोड़ी बनी एवं उपविजेता टीम गुड्डू और राहिम युगल जोड़ी रही।विजेता ,उपविजेता के साथ साथ टुनामेंट मे बेहतर प्रर्दशन करनेवाले सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के हाथो पुरूस्कृत कराया गया।