March 22, 2025 8:53 am

3 दशकों तक किया बॉलीवुड पर राज…लेकिन बेटे का पहली फिल्म से ही डूब गया करियर

सोशल संवाद/डेस्क :  इंडस्ट्री का वो एक्टर जिस पर धर्मेंद्र, जीतेंद्र और अमिताभ से भी ज्यादा लड़कियां मरती थीं. अपने करियर में कई हिट फिल्में देने वाला ये एक्टर करियर की शुरुआथ से ही लोगों का दिल जीतता रहा. लेकिन फिल्म भी फिल्मों में साइड हीरो बनकर रह गया. कई बार इस एक्टर को लीड रोल का चांस मिला भी तो वो रोल किसी और के हाथ चला गया. अपने करियर में कई हिट देने वाले इस एक्टर के बेटे की तो डेब्यू फिल्म ही फ्लॉप साबित हुई थी.

रेखा संग इस एक्टर के अफेयर के खूब चर्चे हुए थे. बेहद सीधा-सादा सिंपल लुक और गजब की अदायगी से लोगों का दिल जीतने वाले वो एक्टर विनोद मेहरा थे. विनोद मेहरा ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं. कहा जाता है कि कई बेहरतरीन फिल्में देने के बाद भी उन्हें फिल्मों में लीड रोल नहीं मिल पाते थे. क्योंकि लोगों का कहना था कि वह बहुत सीधे और बहुत जल्द ही किसी पर भी विश्वास कर लेते थे. उन्हें जो भी कोई ऑफर मिलता वह दूसरों को बता देते और फिल्म रिलीज से पहले ही उनकी फिल्म में रोल किसी और को मिल जाता. उनके इसी सादगी भरे अंदाज की वजह से लोग उन पर खूब प्यार लुटाया करते थे.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने