September 25, 2023 5:12 pm
Advertisement

‘बेटे को हाथ मत लगाना…’,’डायलॉग पर किंग खान को मिला करारा जवाब समीर वानखेड़े ने किया रिएक्ट,

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर आखिरकार 31 अगस्त को रिलीज कर दिया गया। साउथ के जाने-माने निर्देशक एटली ने के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म लंबे समय से चर्चा में है। एसआरके के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जारी किए गए ट्रेलर में किंग खान समेत सभी स्टार्स दमदार डायलॉग्स बोलते नजर आ रहे हैं, मगर जिस संवाद ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है वह है ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर।’ माना जा रहा है कि बादशाह ने इस डायलॉग के जरिए पूर्व एनसीबी प्रमुख समीर वानखेड़े पर निशाना साधा है।

इस बीच समीर वानखेड़े ने भी एक्स यानी ट्विटर पर निकोल लियोन्स का एक विचार साझा करते हुए लिखा, “मैंने आग को चाटा है और हर उस पुल की राख में नृत्य किया है, जिसे मैंने कभी जलाया है। मुझे आपसे कोई डर नहीं है।” उनके इस ट्वीट ने इंटरनेट पर खलबली मचा दी है। नेटिजंस का मानना है कि वानखेड़े ने इसके जरिए शाहरुख को करारा जवाब दिया है।

Advertisement

दरअसल, इंटरनेट पर चल रही इस कोल्ड वॉर की शुरुआत 31 अगस्त को ट्रेलर जारी होने के बाद हुई है। दो मिनट पैंतालीस सेकंड के इस ट्रेलर में अभिनेता पिता और पुत्र की दोहरी भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं, फिल्म के ट्रेलर में खान कई अलग-अलग लुक में भी दिखाई दे रहे हैं। फिल्म के संवाद, “बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर।” को आर्यन खान और कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग मामले से जोड़ा जा रहा है, जिसमें समीर वानखेड़े शामिल थे।

साल 2021 में शाहरुख खान के बेटे आर्यन को कॉर्डेलिया क्रूज पर समीर वानखेड़े ने गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, बाद में इस मामले में वानखेड़े का नाम भी संदेह के घेरे में आ गया और उन पर आर्यन खान से रिश्वत मांगने का आरोप लगा। मई 2023 में, शाहरुख खान और एनसीबी के पूर्व मुंबई जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के बीच हुई बातचीत का एक व्हाट्सएप चैट भी सामने आया था।

 

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें