September 27, 2023 3:22 am
Advertisement

गर्मी छुट्टी होने बावजूद 25 मई तक खुले रहेंगे स्कूल करना

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : झारखंड के माध्यमिक विद्यालय गर्मी की छुट्टी के बाद भी 25 मई तक खुले रहेंगे। इस दौरान झारखंड में नवनियुक्त होने वाले करीब 3200 शिक्षकों को स्कूलों में योगदान कराया जाएगा। इसके लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दे दिया है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 19 मई को माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित 3200 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे। नियुक्ति की प्रक्रिया के लिए राज्य के सभी हाई स्कूलों का कार्यालय ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान 25 मई तक खुले रहेंगे। वहीं, 23 मई से तीन जून तक नवनियुक्त शिक्षकों का जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। इसका भी शिड्यूल शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है।

स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2016 के चयनित 9000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलनी है। मई और जून महीने में कुल नौ हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। पहले चरण में 3200 को मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र देंगे। नियुक्ति पत्र पानेवाले सभी अभ्यर्थियों को सूचना दे दी गई है। संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2016 के मामले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद यह नियुक्ति हो रही है।

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें