[wpdts-date-time]

विश्व विज्ञान दिवस के अवसर पर जेवियर पब्लिक स्कूल, डोरकासाई मे साइंस एक्सहिबिशन का किया आयोजन

विश्व विज्ञान दिवस के अवसर पर आज जेवियर पब्लिक स्कूल, डोरकासाई मे साइंस एक्सहिबिशन का आयोजन किया गया l जिसमे कक्षा सात से लेकर कक्षा बारह तक के बच्चों ने हिस्सा लिया l सभी बच्चों के द्वारा बहुत से अलग अलग तरह के मॉडल तैयार किये गए थे l जैसे :- आटोमेटिक हैंड वाश, ह्यूमन बॉडी स्ट्रक्चर, डाइजेस्टिव सिस्टम,वैक्यूमक्लीनर,टेक्नोलॉजिकल सिटी, विंडमिल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, हाईडरो पावर प्लांट, रिन्यूअबल एनर्जी, वाटर फ़िल्टर, फायर इंडिकेटर अलार्म, लेज़र लगत सिस्टम, पी वि सी लौंचर, सर्कुलेशन ऑफ़ ब्लड इन हार्ट, इंडस वैली सिविलइजेशन, होमो डीएलसिस, वाटर फाउंटेन इत्यादि l

कुल मिलाकर 19 ग्रुप थे l इनमे से तीन ग्रुप को पुरस्कृत किया गया l प्रथम पुरस्कार  पी वी सी लौंचर को मिला जिसे कक्षा 11 के बच्चों ने बनाया था, दूसरा पुरस्कार सोलर ट्रैकिंग सिस्टम को मिला जिसे कक्षा 10 के विद्यार्थियों ने बनाया था और तीसरा पुरस्कार आटोमेटिक हैंडवाश को मिला जो कि कक्षा 9 के बच्चों द्वारा बनाया गया था l साइंस एक्सहिबिशन मे मुख्य अतिथि के रूप मे विद्यालय की डिप्टी डायरेक्टर निभा सिंह मौजूद थी l उन्होंने बच्चों को अपने वाक्यों द्वारा सम्बोधन किया,

और विजेता ग्रुप को मैडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया साथ ही सभी बच्चों का मनोबल भी बढ़ाया lकार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या अंजू दास, उप प्राचार्य राजीव रंजन, विजय नारायण राय, मीना साहू, सीमा दास, बबीता सिंह, खिरोदा साहू, मुनमुन घोष, संपा महतो, एवम् सभी शिक्षक और शिक्षिकाए उपस्थित थी।जज के रूप में गोविंदपुर जेवियर पब्लिक स्कूल के शिक्षक बी के भगत थे।सभी कार्यक्रम विद्यालय के पीआरओ यश राज के नेतृत्व में हुआ।

Our channels

और पढ़ें