September 27, 2023 8:50 am
Advertisement

महालक्ष्मी मंदिर में शिव पुराण कथा का द्वितीय दिवस

Advertisement

 सोशल संवाद / डेस्क : 1 अगस्त जुलाई. पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन एवं सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय शिव पुराण कथा के दूसरे दिन दीपचंद अग्रवाल एवं शुभम सेन ने माल्यार्पण कर गुरुजी का स्वागत किया. व्यासपीठ पर विराजमान श्रीधाम वृदांवन से पधारे राजेंद्र जी महाराज ने कहा कि गृहस्थ को भगवान शिव से सीख लेनी चाहिए. भगवान शिव के पास कई विसंगतियां हैं. उनके गले में सर्प है और उनके पुत्र गणेश का वाहन चूहा है. सर्प की नजर चूहे पर रहती है. उनके दूसरे पुत्र कार्तिकेय का वाहन मोर है. मोर की नजर हमेशा सर्प पर रहती है. भगवान शिव का वाहन नंदी है और माता पार्वती का वाहन शेर है. शेर की नजर हमेशा बैल पर रहती है.

सभी एक- दूसरे के घोर विरोधी हैं. इन सारी विसंगतियों के बावजूद भगवान शिव प्रसन्न रहते हैं और शिव परिवार में आनंद ही आनंद है. इसी पारिवारिक एकता का नाम सत्यम शिवम सुंदरम है. इसी तरह हमारे जीवन में भी कई विसंगतियां हैं. जन्म से मरण तक मनुष्य जीवन में कई समस्याएं आती हैं. एक समस्या का समाधान होता है तो दूसरी समस्या प्रकट हो जाती है. अपनी समस्याओं और उलझनों से हम हताश और उदास हो जाते हैं. किंतु ऐसे में यदि पारिवारिक एकता हो तो जीवन आनंदमय बनाया जा सकता है.

जीवन जीने की कला सिखाता है भगवान शिव का परिवार  – आचार्य श्री राजेंद्र जी महाराज

Advertisement

कथा के पूर्व भगवान शिव परिवार का पूजन संपन्न हुआ. गंगा जी की मिट्टी से लगभग 1100 पार्थिव शिवलिंग स्वरुप बनाए गये. चित्रकूट और वृदांवन से पधारे आचार्य धर्मेंद्र महाराज एवं ओम दीक्षित सहित ग्यारह विद्वान पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोचारण से शुक्ल यजुर्वेद के माध्यम से रुद्राभिषेक कराया गया.

यजमान के रुप में की इन्होंने पूजा –

Advertisement

किशन अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, पंचम गुप्ता, रामावतार अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल एवं मुरारी लाल अनिल कुमार गोयल

शिव भक्त गुड्डू सिंह ने मंदिर का भव्य पुष्पशृंगार करवाया.

कथा के पश्चात माँ वनभोरी परिवार, जीण माता परिवार एवं ओमप्रकाश- सुनीता चंदुका द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया.

Advertisement

महिलाओं ने किया 1008 बेलपत्रों पर रामनाम अंकित और शिव जी पर अर्पित –

ममता मूनका, मनीषा मुरारका, रश्मि झाझरिया, नेहा चौधरी, संगीता मित्तल अनु, रेखा अग्रवाल, शकुंतला अग्रवाल, अंजू चेतानी, संगीता चौधरी, सुनीता चंदुका, अनिता मवंड़िया, मंजू अग्रवाल, रानी अग्रवाल, सीमा जवानपुरिया, ज्योति अग्रवाल, ममता अग्रवाल, खुशबू काउंटिया, कविता अग्रवाल, निभा मोदी, निशा नागेलिया, सोनिया मोदी एवं अनिता अग्रवाल

शिवभक्त कार्यकर्ता रहे सक्रिय –

Advertisement

संदीप मुरारका, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, गौरव अग्रवाल, अमित अग्रवाल, निर्मल पटवारी, सन्नी संघी, पीयूष अग्रवाल, अश्विनी अग्रवाल, उमेश खीरवाल, संजय अग्रवाल, आकाश शाह, दीपक चेतानी, सुरेश शर्मा लिपु, विनोद शर्मा, महावीर अग्रवाल गायक, रोहित अग्रवाल, ऋषभ चेतानी, गौरव अग्रवाल बाबु, संजय शर्मा, भरत अग्रवाल, मनोज चेतानी, अनंत मोहनका, अशोक अग्रवाल सुंदरनगर.

रही विशेष उपस्थिति –

कमल अग्रवाल के पी, कमल किशोर अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, अशोक गुप्ता, सुभाष शाह, सुरेश अग्रवाल, नरेश खंडेलवाल, नारायण भाऊका, बजरंग अग्रवाल, किशन अग्रवाल

Advertisement

 

 

 

Advertisement

 

 

 

Advertisement

 

 

 

Advertisement

 

 

 

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें