September 27, 2023 2:49 pm
Advertisement

 पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को मिल गई फिल्म, बनेंगी रॉ एजेंट, जानिए क्या है इस फिल्म की कहानी

Advertisement

सोशल संवाद / डेस्क : हाल ही में भारत की सरहद पार कर पाकिस्तान से यहां आई सीमा हैदर को लेकर खबर है कि वह जल्द ही फिल्मों में काम करती दिख सकती हैं। खबर है कि सीमा RAW एजेंट की भूमिका निभाती दिखेंगी। इस फिल्म को लेकर काफी सारी जानकारी सामने आ चुकी है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर इस फिल्म में RAW एजेंट बनने जा रही हैं। फिल्म का नाम A Tailor Murder Story है और ये राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर बन रही है इतना ही नहीं, खबर ये भी है कि इस फिल्म के लिए सीमा से ऑडिशन भी लिया जा चुका है, जिसका निर्देशन जयंत सिन्हा और भारत सिंह कर रहे हैं।  निर्माता अमित जानी ने बुधवार को सीमा हैदर से मुलाकात भी की।

पाकिस्तान से आई इस महिला को लेकर हर तरह से जांच-पड़ताल की गई है। ये भी पता करने की कोशिश की गई कि कहीं सीमा वहां के किसी खूफिया एजेंसी द्वारा भेजी गई सोची-समझी चाल तो नहीं। एटीएस ने दोनों से कई बार पूछताछ भी की है। दरअसल, खुफिया एजेंसी से जानकारी आई उसमें कहा गया कि सीमा हैदर का चाचा पाकिस्तानी सेना में सूबेदार पद पर कार्यरत है और उसका भाई भी पाकिस्तान की सेना में है। ऐसे में सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक भी गहराया और जुलाई में दोनों को गिरफ्तार भी किया गया। हालांकि अब उन्हें जमानत मिल गई है।

सीमा हैदर और सचिन के कुछ बयान सामने आए जिसमें उन्होंने कहा था कि उन दोनों के खिलाफ चल रही जांच की वजह से उन्हों अब कोई काम नहीं मिल रहा और उनके परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है|

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें