September 14, 2024 10:31 am

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता के नेतृत्व में सीएम आवास का घेराव

सोशल संवाद/दिल्ली(रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ) : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता के नेतृत्व में बुधवार को आम आदमी पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं और प्रदेश भर के युवाओं ने बेरोजगारी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री खट्टर के आवास पर जोरदार प्रदर्शन किया। इससे पूर्व, प्रदेश भर से हजारों युवा और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता स्वामी विवेकानंद पार्क में पहुंचे और खट्टर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष बलबीर सैनी, जयपाल शर्मा, हरपाल भट्टी, संगठन मंत्री अश्वनी दुलहेडा, रणदीप राणा, राजेंद्र शर्मा, आदर्शपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष इंदु शर्मा, डॉ. मनीष यादव, डॉ. अनिल रंगा, महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रजनीश जैन और सीवाईएसएस प्रदेश अध्यक्ष आयुष खटकड़ मौजूद भी मौजूद रहे।

सीएम आवास पर जाने के दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा समेत कई नेताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। वरिष्ठ अनुराग ढांडा सीएम आवास पर जाने के लिए डटे रहे पुलिस के लाठीचार्ज से उनकी हाथ की हड्डी टूट गई, वहीं अन्य को भी चोट आई। पुलिस ने जबरदस्ती उन्हें बैरिकेडिंग के पास से उठाकर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान 500 से ज़्यादा कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जोर शोर से बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री खट्टर के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने पांच सौ से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि आज हरियाणा में पूरे देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। आज हरियाणा का पढ़ा लिखा युवक मजदूरी करने को मजबूर है और उनको मजदूरी भी समय पर नहीं मिल रही। बेरोजगारी के कारण हरियाणा का युवा नशे के रास्ते पर चल पड़ा है और हर गांव में खाली जगहों पर सीरिंज पड़ी मिलती हैं। कहीं शराब का नशा है, कहीं चिट्टे का नशा है तो कहीं इंजेक्शन के द्वारा नशा लिया जा रहा है। इसके अलावा हरियाणा का युवा अपराध के रास्ते पर चल पड़ा है। अखबारों की सुर्खियों में छपता है कि हरियाणा में नाबालिग शार्प शूटर सबसे सस्ता मिलता है। बेरोजगारी के कारण हरियाणा का युवा डिप्रेशन के रास्ते पर चलकर आत्महत्या तक करने को मजबूर है। परंतु खट्टर सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। दो लाख सरकारी नौकरियां खाली होने के बावजूद युवाओं को नौकरी नहीं दे रही और एचकेआरएन के नाम पर युवाओं के साथ धोखा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हम सीएम खट्टर से पूछने आए हैं इनकी सरकार में 30 से ज़्यादा पेपर लीक हो चुके हैं, बार बार विज्ञापन वापस ले लेते हैं और नौकरी देने में घोटाले हो रहे हैं। लेकिन इन्होंने इनके मंत्रियों और विधायकों को जेल में क्यों नहीं डाला जिनकी वजह से पेपर लीक और घोटाले हो रहे हैं। हम सीएम खट्टर से पूछने आए हैं कि ये सरकार हरियाणा के युवाओं को मरने के लिए इजरायल क्यों भेज रही है? जबकि दो लाख सरकारी नौकरी हरियाणा में खाली पड़ी हैं। उन्होंने कहा 6 जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा था कि साल 2023 में 50,000 नौकरी देंगे। लेकिन अभी तक सीएम खट्टर एक हजार नौकरियां भी क्यों नहीं दे पाए ?

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी से युवाओं का दर्द नहीं देखा जाता। इसलिए आम आदमी पार्टी युवाओं की आवाज तो उठाएगी ही चाहे जो मर्जी सजा भुगतनी पड़े। यदि मुख्यमंत्री से सवाल करना गैर कानूनी है तो हमें गिरफ्तार कर लो और जेल में डाल दो। उन्होंने कहा कि चाहे आज आंसू गैस के गोले चले या वाटर कैनन, आज आम आदमी पार्टी के इंकलाबी कार्यकर्ता बैरिकेड्स तोड़ कर रहेंगे। पुलिस के बल पर आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन नहीं दबेगा। सीएम खट्टर को हरियाणा के युवाओं को रोजगार देने के लिए मजबूर कर देंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दूसरे विपक्षी दलों की तरह घर नहीं बैठ सकती। आम आदमी पार्टी हरियाणा के हर गांव हर गली में जाकर सरकार से सवाल करेगी कि युवाओं को नौकरी क्यों नहीं दी जा रही।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी