September 9, 2024 8:45 am
Search
Close this search box.

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने रघुवर दास को दि बधाई

सोशल संवाद/डेक्स :  झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  रघुवर दास को ओड़िसा का राज्यपाल नियुक्त किये जाने पर आज सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर स्थित आवास पर पहुँचकर पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दिए।

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्य्क्ष विजय आनंद मूनका ने श्री दास से उनके आवास पर चैम्बर के सदस्यों के साथ शिष्टाचार मुलाकात की एवं उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि रघुवर दास की राजनीतिक पकड़ और अनुभव बहुत मजबूत है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि ओड़िशा राज्य के राज्यपाल के रूप में इनके अनुभव से और भी ज्यादा आगे बढ़ेगा और नई ऊंचाइयों को छुएगा।

मौके पर सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष ट्रेड एंड कॉमर्स अनिल मोदी, उपाध्यक्ष टैक्स एंड फाइनेंस राजीव अग्रवाल, सचिव ट्रेड एंड कॉमर्स भरत मकानी, सचिव टैक्स एंड फाइनेंस अंशुल रिंगसिया, सचिव इंडस्ट्री विनोद शर्मा, सचिव पीआरडब्लू सुरेश शर्मा लिप्पू कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सन्नी संघी, दीपक चेतानी, अमिश अग्रवाल, पवन नरेडी, अशोक गोयल, बबलू अग्रवाल, मुकेश मित्तल, पीयूष गोयल, उमेश ख़िरवाल, हनु जैन, रिशब चेतानी, ओमप्रकाश मूनका, सुमन नांगेलिया,अशोक गोयल उपस्थित थे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी