September 11, 2024 3:36 pm
Search
Close this search box.

स्मार्टफोन्स यूजर्स हो जाए सावधान ; सरकारी एजेंसी से आई वॉर्निंग…तुरंत करें ये काम

सोशल संवाद/डेस्क :  Apple, Samsung और दूसरे स्मार्टफोन्स को लेकर सरकारी एजेंसी CERT-In ने वॉर्निंग जारी की है. Android और iOS डिवाइसेस को लगातार अपडेट करने के बाद भी कभी-कभी कुछ वल्नेरेबिलिटीज रह जाती हैं. इसकी वजह से हैकर्स लोगों के फोन में सेंधमारी कर सकते हैं. इसे लेकर ही CERT-In वॉर्निंज जारी करता रहता है. सरकारी एजेंसी ने Apple और Samsung दोनों यूजर्स के लिए वॉनिंग जारी की है. भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने इस हफ्ते सैमसंग और ऐपल यूजर्स के लिए कई वल्नेरेबिलिटी की लिस्ट जारी की है. ये खामिया यूजर्स की सेंसिटिव जानकारी को रिस्क में डाल सकते हैं. 

यह भी पढ़े : LPG सिलेंडर मात्र 600 रुपये में…सरकार दे रही है 75 लाख नए कनेक्शन

15 दिसंबर को जारी CERT-In ने अपने नोट में Apple प्रोडक्ट्स में कई वल्नेरेबिलिटी के बारे में बताया है. इनका असर iPhone, iPad, Mac, Apple TV, Apple Watch और Safari वेब ब्राउजर्स पर पड़ेगा. CERT-In के मुताबिक, iPadOS और iOS के 16.7.3 और 17.2 से पहले के वर्जन पर काम कर रहे फोन्स रिस्क पर हैं.  वहीं 14.2 से पहले के macOS Sonoma वर्जन, 13.6.3 से पहले के macOS Ventura वर्जन, 12.7.2 से पहले के macOS Monterey वर्जन, 17.2 से पहले के tvOS वर्जन, 10.2 से पहले के WatchOS वर्जन और 17.2 से पहले के Safari वर्जन हाई रिस्क पर हैं. 

मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के अंतरगत आने वाली सिक्योरिटी एजेंसी ने दो वल्नेरेबिलिटीज के बारे में CVE-2023-42916 और CVE-2023-42917 में बताया है. इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स आपके सिस्टम में एंट्री कर सकते हैं. इनसे बचने के लिए आपको लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच्स और सॉफ्टवेयर अपडेट्स को डाउनलोड करना होगा. 

इसी तरह से 13 दिसंबर को CERT-in ने सैमसंग यूजर्स के लिए वॉर्निंग जारी की थी. एजेंसी ने Android 11 से Android 14 तक पर काम करने वाले सभी सैमसंग यूजर्स को हाई रिस्क में बताया था. CERT-in ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अटैकर्स इन खामियों का फायदा उठाकर यूजर्स की सेसिटिव इन्फॉर्मेशन एक्सेस कर सकते हैं. 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी