January 26, 2025 7:27 am

सामाजिक संस्था लोक समर्पण ने मनाया शरद मिलन समारोह, विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों से जुड़े सैकड़ों लोगों ने की शिरकत

सोशल संवाद/डेस्क : शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था लोक समर्पण परिवार की ओर से शनिवार को शरद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। एग्रिको ट्रैफिक सिग्नल के समीप ओल्ड दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित शरद मिलन समारोह में शहर के सामाजिक एवं राजनीतिक दलों से जुड़े सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। इस मौके पर समारोह में आये लोगों ने एक साथ बैठकर स्वादिष्ट लिट्टी पार्टी, कॉफी का आनंद लिया। संस्था के अध्यक्ष ललित दास की अध्यक्षता में आयोजित शरद मिलन समारोह में आये हुए अतिथियों का अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया गया।

वहीं, संस्था के अध्यक्ष ललित दास ने बताया कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से सामाजिक सद्भावना एवं एकता को बल मिलता है। मिलन समारोह जैसे आयोजनों के जरिये एक समय पर सभी लोगों से मिलना सदैव उत्साहित करता है। ललित दास ने बताया कि संस्था लोक समर्पण शहर के विभिन्न क्षेत्रों साथ सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी अपने सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जनसेवा के विभिन्न कार्य निरंतर कर रही है। विगत कुछ वर्षों में संस्था ने अनेकों कार्यों के जरिये लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का सफल प्रयास किया है। उन्होंने शरद मिलन समारोह में आने वाले सभी लोगों के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।

समारोह के दौरान सांसद विद्युत वरण महतो, कुणाल षाड़ंगी, आस्तिक महतो, शिवशंकर सिंह, गुँजन यादव, चंद्रशेखर मिश्रा, रामबाबू तिवारी, अभय सिंह, दिनेश कुमार, पवन अग्रवाल, भूपेंद्र सिंह, कमलेश सिंह, संजीव सिंह, अमरजीत सिंह राजा, सुधांशु ओझा, बबुआ सिंह, अखिलेश चौधरी, डॉ एके लाल, डॉ हरप्रीत, डॉ अभिषेक, डॉ एस सी दास, प्रेम झा, अमित अग्रवाल, पप्पू सिंह, अविनाश सिंह राजा, बिनोद कुमार सिंह, पोरेश मुखी, पप्पू सिंह, कमलेश साहू, सुरेश शर्मा, संतोष ठाकुर, बबलू गोप, दीपक झा, हेमंत सिंह, उमेश पांडेय, रॉकी सिंह, सुशील पांडेय, ज्योति अधिकारी, रानी गुप्ता, संजना साहू, कंचन दत्ता समेत संस्था के नीरज कुमार, ज्ञान सिंह चौहान, अभिषेक अग्रवाल, दीपक सिंह, देव केवर्ता, प्रदीप दुबे, रितेश दत्ता, धीरज कुमार, अंकित अग्रवाल, सुभाष मुखी, देबाशीष पोद्दार, अमृत सिंह के साथ लौहनगरी जमशेदपुर के सैकड़ों समाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने भाग लिया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण