सोशल संवाद / डेस्क : भारतीय टीम ने श्रीलंका को 50 रनों के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया इस तरह का फाइनल मैच शायद ही आपने कभी देखा होगा. आपको बता दे भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने खतरनाक गेंदबाजी की. उन्होंने 7 ओवरों में 21 रन देकर 6 विकेट लिए. सिराज ने एक मेडन ओवर भी निकाला. हार्दिक पांड्या ने 2.2 ओवरों में 3 रन देकर 3 विकेट लिए. वही बुमराह ने एक विकेट लिया.
श्रीलंका के कोलंबो शहर के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन मोहम्मद सिराज ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया. टॉस के बाद बारिश हुई और आधे घंटे की देरी से मैच शुरू हुआ. इसके बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जो तबाही मचाई वह कोई सोच भी नहीं सकता था.
एशिया कप 2023 फाइनल में श्रीलंका की टीम 50 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी
-
Sanjana
- September 17, 2023
- 5:44 pm
Advertisement
Our channels



