सोशल संवाद/डेस्क : सोनारी कागलनगर के सिख संगत की ओर से स्टेट बैंक बिल्डिंग कागल नगर में सिखों के पांचवें गुरु अंगद देव जी की शहादत को समर्पित छबील रविवार को लगाई गई। इसमें राहगीरों के बीच चना और ठंडा शरबत तथा मीठे फल वितरित किए गए। पिछले 15 सालों से इलाके की साध संगत इसका आयोजन कर रही है।
पिंकी वीरजी के अनुसार मुगल बादशाह जहांगीर के आदेश पर गुरु अर्जुन देव जी को लाहौर रावी नदी के तट पर शहीद कर दिया गया था। उन्हें गर्म तवा पर बैठाया गया, गर्म रेत उनके शरीर पर डाली गई और खौलता हुआ पानी भी शरीर पर डाला गया।
लेकिन गुरु जी ने कष्टों को बड़े धैर्य के साथ सहा और संगत को यह कह, तेरा भाणा मीठा लागे, प्रेरणा दी कि ईश्वर की रज़ा में सभी को रहना चाहिए। उनके अनुसार यह पहली शहादत थी और यही शहादत का जाम पी-पीकर सिखों ने मुगलों एवं अंग्रेजों के अत्याचार का नाश किया एवं देश को आजाद करने में भूमिका निभाई।