July 27, 2024 5:13 am
Search
Close this search box.

वेतन ना मिलने को लेकर 108 एंबुलेंस के हड़ताली चालक और टेक्नीशियन ने पूर्व सीएम रघुवर दास से की मुलाकात

सोशल संवाद/डेस्क : जमशेदपुर: जमशेदपुर में 108 एंबुलेंस के सभी ईएमटी (Emergency Medical Technician) और चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। ये लोग पिछले पांच माह से बिना वेतन के काम कर रहे हैं। वेतन ना मिलने के कारण दर्जनों एम्बुलेंस चालक और टेक्नीशियन के समक्ष भुखमरी की स्थिति हो गयी है। इस संबंध में मंगलवार को हड़ताली एम्बुलेंस चालक और टेक्नीशियन ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास से मिलकर अपनी समस्याओं को रखा।

एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय में कर्मियों ने उन्हें एक पत्र सौंपकर इस मामले में हस्तक्षेप कर मदद करने का आग्रह किया। 108 एम्बुलेंस चालकों ने पत्र के माध्यम से बताया कि पिछले 5 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है। कोविड काल के दौरान जो वेतन दिया जाना था वह भी नहीं दिया गया। वेतन का भुगतान नहीं होने से उनके समक्ष कई आर्थिक चुनौती के साथ भुखमरी की समस्या आ गई है। बताया कि वे 24 घंटे बिना किसी भेदभाव के सेवाएं दे रहे हैं। वैश्विक महामारी कोरोनाकल में खुद की जान की परवाह किए बिना मरीजों की हर प्रकार की सहायता की। परंतु वेतन ना मिलने के कारण उनके सामने तंगी उत्पन्न हो गयी है। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से इस समस्या को लेकर विभिन्न स्तरों पर बात उठायी गयी, लेकिन कोई समाधान नही मिला। इस स्थिति में सभी 108 एम्बुलेंस कर्मी बेहद तनाव की स्थिति में हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने सभी बातों को गंभीरतापूर्वक सुनकर राज्य के स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार से फ़ोन पर बात की। उन्होंने इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव से तत्काल निर्णय करने का आग्रह किया। जिसपर स्वास्थ्य सचिव ने 3 करोड़ की राशि शीघ्र जारी करने की बात कही। वार्ता के आधे घंटे के भीतर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी चालकों को एक माह का वेतन भुगतान कर दिया गया। विभाग की ओर से लंबित वेतन भी शीघ्र भुगतान का भरोसा दिया गया।

वहीं, वेतन मिलने से 108 एंबुलेंस के चालक एवं टेक्नीशियन काफी खुश दिखाई दिए। उन्होंने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से कई कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे परंतु समस्या के समाधान की दिशा में कहीं भी कोई ठोस पहल नहीं की गई। परंतु राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के हस्तक्षेप से 1 महीने का वेतन जारी किया गया है। कहा कि वार्ता के आधे घण्टे बाद मोबाइल पर वेतन मिलने की मैसेज भी प्राप्त हो गई, जिससे वे काफी प्रसन्न है। सभी कर्मियों ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी की संवेदनशीलता और त्वरित संज्ञान हेतु उनके प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि 1 माह का वेतन मिलने से उनके दैनिक जीवन की समस्याएं फिलहाल कुछ हद तक कम होगी।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी