September 27, 2023 1:03 am
Advertisement

आनंद मार्ग के सुनील आनंद ने डेंगू पीड़ितो की जान बचाने के लिए दूसरे बार दिए सिंगल डोनर प्लेटलेट्स

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : जमशेदपुर ब्लड बैंक में डेंगू पीड़ित मरीजों के लिए देर रात तक हो रहा है सिंगल टोनर प्लेटलेट्स डोनेट, ब्लड बैंक में दो-दो मशीन प्लेटलेट निकालने के लिए लगाए गए हैं. जमशेदपुर ब्लड बैंक में  आनंद मार्ग के सुनील आनंद  ने अपने जीवन का 8 वा सिंगल डोनर प्लेटलेट्स डेंगू पीड़ित मरीज की स्वास्थ्य लाभ  के लिए एक महीने में दूसरे बार एवं 25 वा रक्तदान डेंगू पीड़ित मरीज की जान बचाने के लिए किया.

प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के अर्जीत सरकार के आह्वान पर आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के  प्रयास से  सिंगल डोनर प्लेटलेट्स(SDP ) जरूरत की खबर व्हाट्सएप के माध्यम से आनंद मार्ग संस्था से जुड़े रक्त वीरों के बीच एसडीपी देने की अपील की गई थी,एसडीपी देने के पहले एसडीपी दाता को अपना पूरा चेकअप करवाना पड़ता है एवं कम से कम डेढ़ लाख से ज्यादा प्लेटलेट्स काउंट होना चाहिए तभी कोई भी व्यक्ति प्लेटलेट्स दे पाएगा.

सब पास होकर दो डेंगू पीड़ित मरीज की जान बचाने के लिए आगे आए , डोनेट करने की प्रक्रिया जांच एवं डोनेशन मिलाकर 1घंटा लगता है), जमशेदपुर ब्लड बैंक के  जनरल मैनेजर संजय चौधरी एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के अर्जित सरकार ने  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सुनील आनंद का कहना है कि डॉक्टर की सलाह से प्लेटलेट बढ़ाने के लिए पपीते के पत्ते का सेवन करने से प्लेटलेट दाता को भी काफी लाभ मिल रहा है. जिसका जीता जागता उदाहरण मेरा पूरा परिवार है, पपीते का पत्ते का सेवन डॉक्टर के सलाह से जरूर ले.

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें