सोशल संवाद/ जमशेदपुर : स्वर्ण वनिक समाज पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी का चुनाव 10 सितंबर 2023 रबिवार को बाराद्वारी स्थित सामुदायिक विकास भवन में सुबह 10 बजे से 4 बजे के बीच होगी. चुनाव परिणाम की घोषणा भी उसी दिन शाम के वक्त की जाएगी. समाज द्वारा गठित निर्वाचन कमेटी के देखरेख में चुनाव कराया जाएगा. अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए जिला कमेटी का यह चुनाव होगी. जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. अध्यक्ष पद के लिए रबि मांझी, कृपा सिंधु दता, सचिव पद के लिए संजय दता एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए सनोज चंद्र द्वारा नामांकन किया गया है. निर्वाचन पदाधिकारी विश्वनाथ चंद्र, निताई दता, डॉक्टर केएल पाल, विजय चंद्र, संजय कुमार पोद्दार, गोपाल दता, सतीस दे, धोनू चंद्र, पप्पू पोद्दार, निर्मल चंद्र, अमर चंद्र, दिलीप चंद्र पोद्दार व कंचन दता के देख रेख में यह चूनाव कराया जाएगा.
स्वर्ण वनिक समाज जिला कमेटी का चुनाव 10 सितंबर को, नामांकन पत्र भरने का कार्य जारी
-
Sanjana
- August 30, 2023
- 6:14 pm
Advertisement
Our channels



