July 27, 2024 5:49 am
Search
Close this search box.

भारत को विकसित देश स्थापित करने का लें संकल्प : काले

सोशल संवाद/जमशेदपुर : शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था ‘नमन’ द्वारा साकची स्थित कार्यालय में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन बडे ही हर्षोल्लास से किया गया। इस अवसर पर नमन संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले द्वारा बड़ी संख्या में शामिल महिलाओं, युवाओं एवं कई गणमान्यों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, साथ ही सभी उपस्थित नमन परिवार के सदस्यों व उनके परिजनों द्वारा राष्ट्रीय गान गाकर देश के 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्र के प्रति सम्मान व देश प्रेम की भावना प्रकट की गयी।

इस अवसर पर अमरप्रीत सिंह काले ने अपने उद्बोधन में उपस्थित नमन परिवार के सभी सदस्यों, उनके परिजनों व सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की  शुभकामनाएँ देकर कहा आओ इस महत्वपूर्ण दिवस पर, हम सभी मिलकर राष्ट्रीय एकता और देश की समृद्धि की दृढ़तापूर्वक रक्षा करने का संकल्प करे। इस अवसर पर हम सभी संविधान में निहित आदर्शों एवं मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने और भारत को विकसित देश के रूप में स्थापित करने के संकल्प को मज़बूत करें। कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के राजेश पांडे एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह द्वारा किया गया।

इस मौके पर सीजीपीसी के भगवान सिंह, निशान सिंह, जयप्रकाश राय, पी एन पांडे, रामकेवल मिश्रा, वरुण कुमार, जितेंद्र सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नू, परमजीत सिंह काले, जसवंत सिंह भोमा, सुखविंदर सिंह निक्कू, राघवेन्द्र शर्मा, नरेंद्र सिंह निंदी, सतिंदर सिंह रोमी, सतनाम गंभीर, मलकीत सिंह, कश्मीर सिंह, प्यारेलाल साहू, सुजीत कुमार झा, लाला जोशी, अवधेश कुमार, सत्येंद्र सिंह, उमेश शर्मा, सत्यप्रकाश, पंकज शर्मा, जसबीर सिंह, अमरनाथ ढोके, उमेश कुमार सिंह, डीएन सिंह, गौतम लाल, मंजू सिंह, स्वाति मित्रा, किरन सिंह, बंदना नामता, संध्या रानी महतो, लख्खी कौर, ममता पुष्टि, पिंकी विश्वास, डी मनी, रणबीर तनूश्री राय लंका, नमीता उपाध्याय,  पुतुल सिंह, मिनी सिंह, आरती मुखी, काकुली मुखर्जी, रंजीता राय, सीलू साहू, सावित्री देवी, ममता दास, सिमी कश्यप, पूनम गुप्ता एवं अन्य मौजूद रहे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी