September 25, 2023 2:41 pm
Advertisement

इन घरेलु नुस्खे से करे बालों की देखभाल

Advertisement

सोशल संवाद/ डेस्क : लम्बे और खुबसूरत बाल हर किसी को  पसंद है लेकिन गर्मियों में बाल बहुत ही उलझे  आते हैं. धूल और प्रदूषण के कारण बालों में गंदगी भी जमा हो जाती है. इस वजह से बाल भी रूखे हो जाते हैं. उलझे बाल आपके लुक को भी खराब कर देते हैं. इससे निपटने के लिए लोग बहुत से हेयरकेयर प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ये हेयरकेयर प्रोडक्ट्स केमिकल से भरे होते हैं. इन प्रोडक्ट्स की वजह से बाल बहुत देर तक मुलायम नजर नहीं आते हैं.

बालों के लिए आप कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कंडीशनर की तरह भी कर सकते हैं. आप किन चीजों का इस्तेमाल कंडीशनर की तरह कर सकते हैं आइए जानें.

Advertisement

शहद

शहद एक बेहतरीन मॉश्चराइजर है.ऑलिव ऑयल में दो चम्मच शहद मिला सकते हैं. इन दोनों चीजों को मिलाकर बालों और स्कैल्प पर लगाएं.शहद के मिश्रण को आधे घंटे के बाद हटा दें.

अंडे

Advertisement

अंडे सेहत ही नहीं बालों के लिएभी फायदेमंद होते हैं. अंडे में ऐसे गुण होते हैं जो बालों को शाइनी बनाते हैं.कंडीशनर बनाने के लिए अंडे में अपने पसंद का कोई तेल मिलाएं. अंडे और तेल को मिलाएं.अंडे के मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर 20 से 30 मिनट के लिए लगाएं. इसके बाद आप बालों को धो सकते हैं.

केला

केले में पोटैशियम, मैग्नीशियम और सिलिका जैसे पोषक तत्व होते हैं. ये बालों को स्ट्रेट करता है. केला बालों को मुलायम और बाउंसी बनाता है. केले का कंडीशनर बनाने के लिए 2 केले मैश कर लें. इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं. शहद और केले को मिलाएं. जब मिश्रण तैयार हो जाए तो इसे बालों और स्कैल्प पर लगाएं. शहद और केले के मिक्सचर को एक घंटे के लिए ऐसे ही लगा रहने दें. बाद में इसे धो लें.

Advertisement

नारियल तेल

नारियल तेल में फैटी एसिड होता है. ये बालों के लिए डीप कंडीशनिंग का काम करता है. एक कटोरी में 3 चम्मच नारियल के तेल को लें. इसे थोड़ी देर गर्म करें. इस तेल से स्कैल्प की मसाज करें. बालों और स्कैल्प पर लगाएं. नारियल तेल को 45 मिनट के लिए बालों में ऐसे ही लगा रहने दें. इसके बाद बालों को गर्म पानी से धो लें. इससे आपके बाल मुलायम और मजबूत होंगे.

 

Advertisement

 

Advertisement
Our channels

और पढ़ें