September 23, 2023 12:57 pm
Advertisement

Tata Motors: रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी ने 14 साल में दिया 19 गुना रिटर्न, आप भी उठा सकते हैं फायदा

Advertisement

सोशल संवाद /डेस्क :सवा 3 साल पहले 3 अप्रैल 2020 को ₹65 के लेवल पर पहुंच चुकी टाटा मोटर्स के शेयर ने निवेशकों को 900 फ़ीसदी का Multibagger रिटर्न दिया है और इसके शेयर ₹623 के अपने लाइफटाइम हाई पर पहुंच चुके हैं. रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी टाटा मोटर्स ने 15 जनवरी 1999 को ₹40 के लेवल से कारोबारी सफर की शुरुआत की थी जहां से अब तक निवेशकों को 1900 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. 23 जनवरी 2009 को टाटा मोटर्स के शेयर ₹26 के निचले स्तर पर चले गए थे. पिछले साढे 14 साल की अवधि में टाटा मोटर्स के शेयर ने निवेशकों को 2500 से अधिक का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है.

रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली टाटा मोटर्स के शेयर 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच चुके हैं. पिछले शुक्रवार को टाटा मोटर्स के शेयरों ने 3 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की और यह ₹623 के लेवल पर पहुंच चुके हैं.पिछले 1 महीने में ही टाटा मोटर्स के शेयर ने निवेशकों को 10 फीसदी से अधिक का रिटर्न दे दिया है. शुक्रवार के कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयर ₹600 के लेवल पर खुले थे जिन्होंने 624 का ऊपरी स्तर और ₹592 का निचला स्तर देखा था.

टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि उसके ग्लोबल होलसेल कारोबार ने 3.22 लाख यूनिट की बिक्री दर्ज की है. साल दर साल आधार पर जैगवार लैंड रोवर को शामिल कर Tata Motors के कारोबार में 5 फ़ीसदी की तेजी आई है. कंपनी ने कहा है कि उसके ऑर्डर बुक की स्थिति दमदार है और 1.85 लाख यूनिट की मांग बनी हुई है.

Advertisement

ग्लोबल मार्केट में रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट और डिफेंडर की मजबूत मांग बनी हुई है जबकि इनकी खुदरा बिक्री तेजी से बढ़ी है. टाटा मोटर्स ने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है. 10 जुलाई 2020 को टाटा मोटर्स के शेयर ₹107 के लेवल पर थे जहां से 3 साल की अवधि में निवेशकों की पूंजी 5 गुना बढ़ गई है.

टाटा मोटर्स के शेयर 26 फरवरी 2016 को ₹301 के लेवल पर थे जहां से अब तक निवेशकों की पूंजी दोगुनी हो चुकी है. अगर बात 20 मार्च 2020 की करें तो टाटा मोटर्स के शेयर ने ₹77 का निचला स्तर छू लिया था जिसके बाद निवेशकों की पूंजी में तकरीबन 8 गुना इजाफा हो चुका है. 3 अप्रैल 2020 को टाटा मोटर्स के शेयर (Tata Motors share price) ₹65 के निचले स्तर पर चले गए थे जहां से अब तक निवेशकों को 900 फीसदी का दमदार रिटर्न मिल चुका है.

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें