July 27, 2024 5:28 am
Search
Close this search box.

Tata Motors: रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी ने 14 साल में दिया 19 गुना रिटर्न, आप भी उठा सकते हैं फायदा

सोशल संवाद /डेस्क :सवा 3 साल पहले 3 अप्रैल 2020 को ₹65 के लेवल पर पहुंच चुकी टाटा मोटर्स के शेयर ने निवेशकों को 900 फ़ीसदी का Multibagger रिटर्न दिया है और इसके शेयर ₹623 के अपने लाइफटाइम हाई पर पहुंच चुके हैं. रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी टाटा मोटर्स ने 15 जनवरी 1999 को ₹40 के लेवल से कारोबारी सफर की शुरुआत की थी जहां से अब तक निवेशकों को 1900 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. 23 जनवरी 2009 को टाटा मोटर्स के शेयर ₹26 के निचले स्तर पर चले गए थे. पिछले साढे 14 साल की अवधि में टाटा मोटर्स के शेयर ने निवेशकों को 2500 से अधिक का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है.

रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली टाटा मोटर्स के शेयर 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच चुके हैं. पिछले शुक्रवार को टाटा मोटर्स के शेयरों ने 3 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की और यह ₹623 के लेवल पर पहुंच चुके हैं.पिछले 1 महीने में ही टाटा मोटर्स के शेयर ने निवेशकों को 10 फीसदी से अधिक का रिटर्न दे दिया है. शुक्रवार के कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयर ₹600 के लेवल पर खुले थे जिन्होंने 624 का ऊपरी स्तर और ₹592 का निचला स्तर देखा था.

टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि उसके ग्लोबल होलसेल कारोबार ने 3.22 लाख यूनिट की बिक्री दर्ज की है. साल दर साल आधार पर जैगवार लैंड रोवर को शामिल कर Tata Motors के कारोबार में 5 फ़ीसदी की तेजी आई है. कंपनी ने कहा है कि उसके ऑर्डर बुक की स्थिति दमदार है और 1.85 लाख यूनिट की मांग बनी हुई है.

ग्लोबल मार्केट में रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट और डिफेंडर की मजबूत मांग बनी हुई है जबकि इनकी खुदरा बिक्री तेजी से बढ़ी है. टाटा मोटर्स ने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है. 10 जुलाई 2020 को टाटा मोटर्स के शेयर ₹107 के लेवल पर थे जहां से 3 साल की अवधि में निवेशकों की पूंजी 5 गुना बढ़ गई है.

टाटा मोटर्स के शेयर 26 फरवरी 2016 को ₹301 के लेवल पर थे जहां से अब तक निवेशकों की पूंजी दोगुनी हो चुकी है. अगर बात 20 मार्च 2020 की करें तो टाटा मोटर्स के शेयर ने ₹77 का निचला स्तर छू लिया था जिसके बाद निवेशकों की पूंजी में तकरीबन 8 गुना इजाफा हो चुका है. 3 अप्रैल 2020 को टाटा मोटर्स के शेयर (Tata Motors share price) ₹65 के निचले स्तर पर चले गए थे जहां से अब तक निवेशकों को 900 फीसदी का दमदार रिटर्न मिल चुका है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी