February 8, 2025 5:57 pm

टेल्को : मुस्कान के रक्तदान शिविर में 103 रक्त यूनिट संग्रह

सोशल संवाद/जमशेदपुर: शहर की सामाजिक तनाव निवारण संस्था मुस्कान की ओर से 22 मार्च, शुक्रवार को टेल्को रीक्रिएशन क्लब में वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में टाटा मोटर्स के कर्मियों समेत शहर के कई स्थानों के सम्मानित रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, इसमें कई महिलाऍ भी शामिल रही। शिविर में 103 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा मोटर्स प्लांट हेड रविन्द्र कुलकर्णी, विशिष्ट अतिथि टाटा कमिंस प्लांट हेड रामफल नेहरा,  टीएसपीडीएल यूनियन के त्रिदेव सिंह, उमेश पांडे समेत कई गणमान्य अधिकारी मौजूद होकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी ने कहा कि मुस्कान तनाव कम करने के साथ-साथ खुदकुशी रोकने को लेकर कई वर्षों से प्रयासरत है, जो सराहनीय कदम है। इसे सफल बनाने में संस्था मुस्कान के अध्यक्ष शशि कुमार मिश्रा, संयोजक प्रदीप कुमार सिंह, प्रेम कुमार, धनंजय कुमार, रोहन राज आदि सक्रिय रहे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण