September 23, 2023 2:58 pm
Advertisement

सामाजिक संस्था “अंत्योदय रीयरिंग द रेयर” के सदस्य हरिओम का जन्मदिवस सबर जनजाति के बीच मनाया गया

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क :  सामाजिक संस्था “अंत्योदय रीयरिंग द रेयर” ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए अपने अहम सदस्य हरिओम जी का जन्मदिवस समाज के वंचित और विलुप्त होती सबर जनजाति के बीच मनाया गया। इस अवसर पर राखा माइंस के जोबला सबर बस्ती में केक काटकर वहां के ग्रामीणों के साथ जलपान किया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक आशुतोष जी ने सबर जनजाति के लिए संस्था के द्वारा आगामी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी जिससे कि इस जनजाति का समाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक विकास हो सके।

इस अवसर पर ग्रामीणों के बीच कपड़ा और खाद्य सामग्री, और बच्चों को पठन पाठन की सामग्री का भी वितरण किया गया। इससे पूर्व रूआम ग्राम में संस्था द्वारा कई फलदायक पौधों का रोपण कर एक फलबाग बनाया गया जो कुछ वर्षो बाद रूआम ग्राम के ग्रामीणों को आर्थिक आधार प्रदान कर पाएगी। इस अवसर पर मृत्युंजय, हरिओम, सोनू , शत्रुघ्न, मलय और प्रियंका  भी शामिल रहीं।

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें