सोशल संवाद/डेस्क : अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी युवा मंच के केन्द्रीय पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्क्षों की एक बैठक केन्द्रीय कार्यालय मरार पारा सोनारी में केन्द्रीय अध्यक्ष श्री प्यारे लाल साहू जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हूई। इस बैठक में 4 फरवरी को होने वाले छत्तीसगढ़ी महासम्मेलन कार्यक्रम के संबंध में चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि छत्तीसगढ़ी समाज के अंतर्गत साहू समाज का राजिम मेला 4 फरवरी को निर्धारित है इस हेतु युवा मंच समाज के हित को देखते हुए छत्तीसगढ़ी महासम्मेलन की तिथि को आगे बढहाने का निर्णय लिया और 4 फरवरी 2024 की तारिक को आगे बढहा कर 25 फरवरी 2024 दिन रविवार को पांचवी छत्तीसगढ़ी महासम्मेलन कार्यक्रम होना तय हूआ।
केन्द्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में समाज के सर्वांगीण विकास हेतु महत्वपूर्ण सुक्षाव दिए एवं लोगों को कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाने का आह्वान किया। अंत में सभी को नए वर्ष की बधाई देते हुए राकेश सिंह लोधी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। बैठक में मुख्य रूप से केन्द्रीय अध्यक्ष श्री प्यारे लाल साहू, कमल यादव,शंकर दास, जयराम साहू, राकेश सिंह लोधी,चेतन साहू, मेघनाथ साहू, उदयनारायण साहू, संजय साहू, बिरेन प्रसाद, सन्तु साहू, कमल किशोर साहू, विष्णु साहू, बलराज साहू, गोपी साहू, रमेश दास, भारती देवी, लक्ष्मी देवी, वन्दना साहू, प्रहलाद साहू, किरन साहू, इत्यादि लोग उपस्थित हूए।