सोशल संवाद/डेस्क : कोल्हान के हो विधायकों में से एक को कैबिनेट मंत्री बनाया जाने की मांग लगातार बढ़ती जा रही है समाज की राजनैतिक प्रतिनिधित्व कैबिनेट स्तर पर नीति-निर्माण के महत्वपूर्ण अवसर मे कोल्हान की उपेक्षा हमेशा होती रही है वर्तमान सरकार के समक्ष हो समाज की भावना और आकांक्षाओं के प्रति संवेदनशील और प्रतिबद्धता की परीक्षा होनी है. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जी के मंत्रिमंडल में हो बिधायक को कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर कोल्हान गठबंधन सरकार के लिए मजबूत गढ़ बने रहेगी ।
चक्रधरपुर मनोहरपुर सरायकेला मे हो समाज जहां चक्रधरपुर बिधानसभा मे एक उरांव समाज के नेता को बोट देकर जीता रही है जबकि हो बोट चक्रधरपुर बिधानसभा में 70% है वही मनोहरपुर सरायकेला मे भी हो बोट संथाल उम्मीदवार के रूप जोबा और चंपई सोरेन को हमेशा बोट करते आइ है और चंपई सोरेन और जोबा मांझी की राजनैतिक लीडरशिप को हो समाज सशक्त बनाने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आइ है लेकिन न जोबा मांझी और न चंपई सोरेन ने हो समाज के कैबिनेट स्तर पर नीति निर्धारण मे हो प्रतिनिधित्व को अवसर देने की वकालत की है हो समाज के कार्यक्रमों में फंड से सपोर्ट देना एक बात है समाज की राजनैतिक आर्थिक सामाजिक सांस्कृतिक स्थितियों को सशक्त बनाने मे लीडरशिप को प्रोमोट करना दूसरी और सबसे बङी बात होती है इस बार तो कैबिनेट मंत्री बनाने की जिद्ध है हो समाज की और चंपई सोरेन जी के मंत्रिमंडल से मून्नू ठाकुर को ड्राॅप कर मंत्रालय बंटी जाए तथा कोल्हान के हो समाज को प्रतिनिधित्व देना ही होगा.