[wpdts-date-time]

बोलानी के लापता वाहन चालक के परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई एवं खोजने की लगाई गुहार

सोशल संवाद/बड़बिल(रिपोर्ट-संजय सिन्हा) : बोलानी टाउनशिप क्षैत्र के जगन्नाथ मंदिर निकट रहनेवाले गाड़ी ड्राइवर  48वर्षीय जुगल जेना बीते 5/10/2023को अपने घर बोलानी से भारी वाहन चलाने हेतु बोलानी से बाहर गए।कुछ दिनो तक जुगल जेना अपने परिजनों के  साथ फोन के माध्यम से संपर्क मे रहे।लेकिन अचानक कुछ दिनो के बाद  12/10/2023 से उनका फोन स्वीच आँफ मिलने के कारण परिजनों को चिंता होने लगी।

इधर-उधर खोजने के बाद नही मिलने पर जुगल जेना की पत्नी श्रीमती जीता जेना दिनांक 21/10/2023 को बोलानी थाना मे अपने पति के गुमसुदगी की लिखित शिकायत दर्ज कराकर अपनै पति जुगल जैना को खोजने की गुहार लगाई। मिली जानकारी के अनुसार ।बोलानी थाना प्रभारी अपने स्तर से छानबीन करना आरंभ कर दिए है।

Our channels

और पढ़ें