September 23, 2023 1:09 pm
Advertisement

विक्की-सारा की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने….जानें लोगों को कैसी लगी फिल्म ­­

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : फिल्म जरा हटके जरा बचके आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित फिल्म दर्शकों पर क्या कमाल दिखाएगी, ये तो आने वाले समय में पता चलेगा. लेकिन ट्विटर पर रिव्यूज आने शुरू हो गए है. एक तरफ लोगों को विक्की कौशल औऱ सारा अली खान की जोड़ी पसन्द आ रही है. तो दूसरी तरफ लोग इसकी कहानी को काफी इमोशनल बता रहे है.

विक्की कौशल और सारा अली खान की जरा हटके जरा बचके एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह भारत में लगभग 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है. वहीं, एडवांस बुकिंग की बात करें तो इसके नंबर्स काफी अच्छे है. तीन नेशनल चेन में करीब 22,000 टिकट बेचे गए. जबकि ऑनलाइन टिकटों पर ‘एक खरीदो एक पाओ फ्री’ ऑफर ने अग्रिम बुकिंग नंबरों की सहायता की.

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें