सोशल संवाद/ जमशेदपुर: मारवाड़ी युवा मंच- जमशेदपुर शाखा की आम सभा दिनकृत अग्रवाल की अध्यक्षता में कैसल होटल में सम्पन्न हुई। सभा में विगत एक वर्षों में हुए कार्यों का ब्यौरा साथ ही विगत एक वर्षों का आय व्यय का ब्यौरा भी शाखा सचिव अश्विनी अग्रवाल द्वारा सबके सामने प्रस्तुत किया गया जिसे सर्व सहमति से पारित किया गया।
सभा में आने वाले सत्र 2024-25 के लिए नए अध्यक्ष के रूप में अश्विनी अग्रवाल का नाम प्रस्तावित किया एवं उन्हें नए सत्र के लिए निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित गया और साथ ही विकास शर्मा सचिव एवं प्रकाश बजाज को कोषाध्य के रूप में मनोनित किये गए।उपरोक्त सभा में पूर्व अध्यक्ष संदीप मुरारका, सुरेश शर्मा लिप्पू, प्रमेन्द्र शर्मा, उमेश खिरवाल के साथ-साथ मोहित मित्तल, सुमित अग्रवाल, शिवचंद शर्मा, आशीष अग्रवाल, कुशल नागेलिया आदि उपस्थित रहे।
