July 27, 2024 5:14 am
Search
Close this search box.

कर्पूरी पार्क ,छोटा गोविंदपुर के जीर्णोधार कार्य का उद्घाटन विधायक मंगल कालिंदी और परितोष सिंह के द्वारा संपन्न

कर्पूरी पार्क ,छोटगोविंदपुर के जीर्णोधार कार्य का उद्घाटन

सोशल संवाद / जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर सिंगल हाउसिंग क्वार्टर स्थित कर्पूरी पार्क मैदान के जर्जर स्थिति को लेकर स्थानीय जनता के द्वारा स्थानीय विधायक श्री मंगल कालिंदी जी का ध्यान आकर्षित करवाया था। विगत 6 माह के लगातार प्रयास के उपरांत विधायक मंगल कालिंदी के द्वारा टाटा पावर के सहयोग से कर्पूरी पार्क मैदान के खस्ता हाल चारदीवारी का नवनिर्माण,मैदान में चारों तरफ बैठने के लिए कुर्सी के साथ-साथ बच्चों एवं महिलाओं को स्वास्थ्य का ध्यान देखते हुए झूला एवं ओपन जिन का निर्माण कार्य करवाया गया।

यह भी पढ़े : काली शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी को दी बधाई

स्थानीय निवासियों के द्वारा अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित कर विधायक श्री मंगल कालिंदी एवं जिला परिषद डॉ परितोष सिंह के प्रति स्थानीय लोगों ने आभार व्यक्त किया एवं नारियल फोड़कर इसका विधिवत शुभारंभ किया । इस अवसर पर स्थानीय जनों के द्वारा मैदान के सौंदरीकरण हेतु वृक्षों की कटाई एवं सोलर लाइट की व्यवस्था की मांग की गई। जिसे विधायक श्री मंगल कालिंदी के द्वारा जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि उनकी मंशा गोविंदपुर के चौमुखी विकास की है। मैदान के सौंदरीकरण का कार्य चालू रहेगा कर्पूरी पार्क के बाद वीर शिवाजी पार्क, गोवर्धन पार्क,प्रतिभा केंद्र मैदान के विकास के लिए भी वह प्रतिबंध है ।वर्तमान में गोविंदपुर में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है यह भी बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा, उन्होंने आम जनता से आशीर्वाद देने की अपील की।

स्थानीय जिला परिषद डॉ परितोष सिंह ने कहा की सभी के सहयोग से कर्पूरी पार्क विकास समिति बहुत अच्छा कार्य कर रही है ,जब जनता का सहयोग मिलता है तब कार्य करने में और उत्साह मिलता है। आने वाले दिन में जिस प्रकार से कर्पूरी पार्क विकास समिति कार्य कर रही है वह उनके हर एक कार्य के लिए उनके साथ खड़े रहेंगे।

कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव एवम धन्यवाद ज्ञापन बालाजी भगत ने किया। इस अवसर पर समीर दास, सतवीर सिंह बग्गा, गुड्डू जी चिरंजीवी साहू, रविंद्र सिंह बृजेश सिंह अनंत सिंह अनंत झा सहित बच्चे एवम महिलाएं उपस्थित थी।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी