सोशल संवाद/बड़बिल(रिपोर्ट -संजय सिन्हा) :जोड़ा प्रखंड के बोलानी पंचायत करनदा ग्राम के खेल मैदान मे तीन दिवसीय नाँक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न हुआ। आयोजित फुटबॉलटूर्नामेंट मे ओडिशा एवं झारखंड राज के 32 टीमो ने हिस्सा लिया। नाँक आउट फुटबॉलटूर्नामेंट मे मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा वरिष्ठ नेता सह चंपुआ विधानसभा के उम्मीदवार डाँ. मुरलीमनोहर शर्मा एवं अतिथि के रुप मे अतिथि भाजपा नेता प्रकार मल्लिक,बंसत गिरी,सुनिल दास,परमजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।
टुनामेंट आयोजकों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि डाँ.मुरली मनोहर शर्मा एवं उपस्थित अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत कियातीन दिवसीय टूर्नामेंट मे चैम्पियन टीम डिजेपुर को मुख्य अतिथि के हाथो पुरस्कृत कराया गया। सभी टीमो ने बेहतर प्रर्दशन किया जिसे खेल प्रेमीयो ने वर्षा होने के बावजूद मैदान मे देखते रहे।
Advertisement