सोशल संवाद( रिपोर्ट – गंगाधर दत्त ) : अंचल कार्यालय सरायकेला गए युवक शेख हसीन एवं लाल खान अंचल अधिकारी के कार्यालय में उनसे भेंट कर रैयतो के काम के बारे में जानकारी प्राप्त करने गये युवको के साथ अंचल अधिकारी द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया युवकों ने बताया की अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह अचानक क्रोधित होकर हमें दलाल बताकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया इसी समय मेरे साथी सब मेरे पास आने लगे तब उनके द्वारा मुझे एवं मेरे साथी शेख हसीन के साथ मारपीट करने करते हुए कॉलर पड़कर कार्यालय से बाहर ले आए तथा जब मेरे साथी उनकी आवाज मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहे थे उसे छीन कर तोड़ दिए और बोले कि तुमको जहां जाना है जाओ मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.
आगे पीड़ित ने बताया की उन्होंने मुझसे और मेरे साथी के साथ मारपिट किया और धक्का देते हुए हम लोगों को बाहर कर दिया.और आगे अंचल अधिकारी ने कहा की दलाल लोग तुमलोगों को मालूम नहीं है की बिना पैसा आंचल में कुछ काम नहीं होता तुम लोग छोटा जात हो मैं जात में राजपूत हूं तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो अंचल अधिकारी का यह कृत अपराध की श्रेणी में आता है जो अपने सरकारी कार्य के संबंध नहीं है.