September 23, 2023 1:52 pm
Advertisement

महालक्ष्मी मंदिर में शिव पुराण कथा का तृतीय दिवस मनाया गया

Advertisement

सोशल संवाद / डेस्क :  जमशेदपुर  2 अगस्त  पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन एवं सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय दिव्य शिव पुराण कथा के तीसरे दिन व्यासपीठ पर विराजमान श्रीधाम वृदांवन से पधारे राजेंद्र जी महाराज ने कहा कि भगवान भाव और भक्ति से मिलते हैं। रिश्तों में भाव की कमी हो गई है. सभी रिश्ते व्यवसायिक हो गए हैं. भाव में बड़ी शक्ति है, जो भगवान को खींचकर हम तक ले आती है. बिना भाव कुछ नहीं. संसार में आज मनुष्य भागदौड़ की जिंदगी जी रहा है. कहता है कि समय नहीं है.  चिंता है, तनाव है, अवसाद है, विषाद है और प्रमाद है. इतने में ही मनुष्य उलझा हुआ है, क्योंकि मनुष्य में भाव है ही नहीं. केवल मनमुटाव है, रिश्तों में खटास है, क्योंकि भाव नहीं है. इसलिए हमें सभी के प्रति अच्छा भाव रखना चाहिए.

पति के प्रति भाव नहीं तो करवा चौथ का कोई महत्व नहीं –

राजेंद्र जी ने कहा कि महिलाएं केवल करवा चौथ के दिन पति की पूजा करें, चांद का दर्शन करें और फिर पति के प्रति पूरे वर्ष कोई भाव ही न रखें तो ऐसे करवा चौथ करने का कोई मतलब नहीं है. वहीं जो पति पत्नी से करवाचौथ की अपेक्षा रखे किंतु सालभर उसकी उपेक्षा करे, वो गलत है. रिश्तों में प्रेम का अभाव हो तो रिश्ते ज्यादा दिन नहीं टिकते. आज जरूरत है भाव की और एक दूसरे के प्रति प्रेम की. हर जीव मात्र के प्रति प्रेम का भाव की. माता पिता के रूप में घर में देवता विराजमान हैं, परंतु भाव के बिना उनका कोई महत्व नहीं है. इसलिए सभी को आपस में मिलकर भाव बनाकर प्रेम से रहना चाहिए.

Advertisement

पूजा अगर भाव से न हो तो उसका फल प्राप्त नहीं होता –

राजेंद्र महाराज ने शिवलिंग की अनंत महिमा का वर्णन करते हुये कहा कि चांदी के शिवलिंग और मिट्टी के पार्थिव  शिवलिंग की पूजा पद्धति और फल का अलग-अलग विधान है. शिवलिंग पूजा के बारे में शिव पुराण में विस्तार से बताया गया है. उन्होंने कहा कि कोई भी पूजा यदि नियम, धर्म और भाव से नहीं हो तो वह बेकार होती है. उसका फल नहीं प्राप्त होता. अतएव पूजन करें तो हम सभी आदर पूर्वक पूजन करें. हर कार्य में भाव ही प्रधान है. किसी भी शब्द कर्म को निष्ठापूर्वक भाव से करेंगे तो अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी.

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दर्जनों भक्तों ने गंगा मिट्टी के बने एक हजार पार्थिव शिवलिंग का पूजन विधि-विधान के साथ किया गया. मुख्य यजमान के रुप में की इन्होंने पूजा –

Advertisement

पवन अग्रवाल घाटशिला, अभिषेक गुप्ता, अजय गुप्ता एवं रतन अग्रवाल शिव भक्त कुसुम पसारी ने मंदिर का भव्य शृंगार करवाया. कथा के पश्चात माँ वनभौरी परिवार, कमलेश अग्रवाल एवं कुसुम पसारी द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया.

महिलाओं ने 1008 बेलपत्रों पर रामनाम अंकित कर भगवान पिनाकी पर अर्पित किये. –

मंजू कांवटिया, शालिनी अग्रवाल, ममता मूनका, मनीषा मुरारका, रश्मि झाझरिया, नेहा चौधरी, संगीता मित्तल अनु, रेखा अग्रवाल, सविता मुरारका, निशा अग्रवाल, शकुंतला अग्रवाल, अंजू चेतानी, संगीता चौधरी, सुनीता चंदुका, अनिता मवंड़िया, मंजू अग्रवाल, रानी अग्रवाल, सीमा जवानपुरिया, ज्योति अग्रवाल, ममता अग्रवाल, खुशबू काउंटिया, कविता अग्रवाल, निभा मोदी, निशा नागेलिया, सोनिया मोदी एवं अनिता अग्रवाल

Advertisement

शिवभक्त कार्यकर्ता रहे सक्रिय

संदीप मुरारका, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, गौरव अग्रवाल, अमित अग्रवाल, निर्मल पटवारी, सन्नी संघी, पीयूष अग्रवाल, अश्विनी अग्रवाल, उमेश खीरवाल, संजय अग्रवाल, आकाश शाह, दीपक चेतानी, सुरेश शर्मा लिपु, विनोद शर्मा, महावीर अग्रवाल गायक, रोहित अग्रवाल, ऋषभ चेतानी, गौरव अग्रवाल बाबु, संजय शर्मा, भरत अग्रवाल, मनोज चेतानी, अनंत मोहनका, अशोक अग्रवाल सुंदरनगर, संदीप बरवालिया, विमल अग्रवाल, विमल रिंगसिया.

विशेष उपस्थिति –

Advertisement

झारखंड प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष बसंत मित्तल, झारखंड प्रांतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष प्रभाकर अग्रवाल, कमल अग्रवाल के पी, कमल किशोर अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, अशोक गुप्ता, निर्मल काबरा, सुरेश अग्रवाल नरेश अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, किशन अग्रवाल

 

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें