September 23, 2023 1:07 pm
Advertisement

चेहरे के चिपचिपाहट को दूर करने के लिए घर पर बनाकर लगाये ये फेस स्क्रब

Advertisement

सोशल संवाद/ डेस्क :  बहुत से लोग ऑयली स्किन से परेशान रहते हैं. ऑयली स्किन चिपचिपी नजर आती है और देखने पर ऐसा लगता है जैसे चेहरे से पसीना या तेल टपक रहा हो. जिसके कारण स्किन मे धुल मिटटी जम जाती है और चेहरे का  निखार कम हो जाता है. ऑयली स्किन पर हफ्ते में एक से 2 बार स्क्रब किया जाए तो यह दिक्कत थोड़ी कम हो सकती है. यहां जानिए घर पर आसानी से स्क्रब बनाकर कैसे लगाएं कि चेहरे से डेड स्किन सेल्स भी निकल जाएं, चेहरा ऑयली भी ना नजर आए और त्वचा निखरी नजर आने लगे सो अलग. यहां जिन स्क्रब्स को बनाने का तरीका दिया जा रहा है उनकी खासियत यह है कि उन्हें घर की ही चीजों से तैयार किया जा सकता है.

ओट्स का स्क्रब 

ऑयली स्किन के लिए ओट्स का स्क्रब  बेहद फायदेमंद साबित होता है. इस स्क्रब को बनाने के लिए आपको ओटमील या ओट्स, शहद और दही की आवश्यक्ता होगी. एक कटोरी में बराबर मात्रा में दही, शहद और ओटमील को मिला लें. इसे उंगलियों में लेकर चेहरे पर 2 से 3 मिनट मलें और चेहरा धो लें. इस स्क्रब को आप चेहरे पर कुछ देर लगाकर भी छोड़ सकते हैं. इस ओटमील स्क्रब के इस्तेमाल से स्किन को एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मिलेंगे, स्किन हाइड्रेट होगी और सीबम का प्रोडक्शन भी कंट्रोल में रहेगा.

Advertisement

कॉफी स्क्रब 

ऑयली स्किन पर कॉफी का स्क्रब भी लगाया जा सकता है. इस स्क्रब से चेहरे से एक्सेस ऑयल कम होगा और स्किन को निखार भी मिलेगा. कॉफी स्क्रब बनाने के लिए एक चम्मच पिसी कॉफी में एक चम्मच दही मिला लें. दोनों चीजों को अच्छी तरह मिलाने के बाद चेहरे पर मलें और चेहरा धो लें. इस स्क्रब का इस्तेमाल हफ्ते में एक या 2 बार किया जा सकता है.

टमाटर का स्क्रब 

Advertisement

चिपचिपी त्वचा से चिपचिपाहट को सोख लेता है टमाटर का स्क्रब. इस स्क्रब को बनाने के लिए एक टमाटर और 2 चम्मच चीनी एकसाथ मिला लें. उंगली से मिलाकर चेहरे पर इस स्क्रब को मलें. स्किन अच्छी तरह एक्सफोलिएट भी होगी और डेड स्किन सेल्स भी चेहरे से हट जाएंगी. इस स्क्रब में नींबू या शहद भी डाला जा सकता है.

Advertisement
Our channels

और पढ़ें