September 14, 2024 9:52 am

Today’s Horoscope : जानें आज का राशिफल कैसा होगा आपका दिन

सोशल संवाद/डेस्क : जानिए आज के राशिफल (Horoscope )

मेष राशि
किसी विद्वान पुरुष की दैवीय बातें आपको संतोष और ढांढस बंधाएंगी। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आयेगा। रिश्तेदारों के यहां छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। थोड़ा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है । 

वृष राशि
स्वास्थ्य का ध्यान रखें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पायेगा। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। 

मिथुन राशि
नकारात्मक स्वभाव के चलते आपको हार का मुंह देखना पड़ सकता है। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। कुल मिलाकर लाभदायक दिन हैं। सनद रहे, जिसपर आप आंख बंद करके विश्वास करते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है।

कर्क राशि
अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएं नहीं। आत्मविश्वास की कमी को स्वयं पर हावी न होने दें, क्योंकि यह सिर्फ आपकी समस्या को और जटिल बनायेगा, साथ ही आपकी तरक्की में भी बाधा उत्पन्न करेगा। अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें।

सिंह राशि
आज अगर आपको स्वास्थ्य रहने का आनंद लेना है तो फिर आपको टेंशन से दूर, भावनात्मक बातों से दूर रखना होग, तभी आप जीवन का आनंद ले पायेंगे। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आयेगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं।

कन्या राशि
आपका व्यक्तित्व आज परफ्यूम की खुश्बू की तरह पूरे वातावरण को सुगंधित कर देगा। जिससे सभी लोग आपकी ओर आकर्षित होंगें। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था। आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। अपने निर्णय बच्चों पर थोपना उन्हें नाराज कर सकता है। 

वृश्चिक राशि
आज के दिन आराम करना लाभदायक साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुजरे हैं। नयी गतिविधियां और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा।

धनु राशि
अपनी सेहत के बारे में आवश्यकता से अधिक चिंता न करें। निश्चिंतता बीमारी की सबसे बड़ी दवा है। आपका सही रवैया गलत रवैये को हराने में सफल रहेगा। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। रिश्तेदारों के यहां छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। 

मकर राशि
कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हिम्मत न हारें और मनचाहा फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। इन नाकामियों को उन्नति का आधार बनाएं। मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार भी काम आयेंगे। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें उसके चोरी होने की संभावना है। खासकर अपने पर्स को आज बहुत संभालकर रखें। 

कुंभ राशि
खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। जिन लोगों ने किसी अनजान व्यक्ति की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से लाभ होने की पूरी संभावना है। 

मीन राशि
आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। व्यापार में मुनाफा आज कई व्यवसायियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। छोटे बच्चे आपको व्यस्त रखेंगे और दिली सुकून देंगे। आप अनुभव करेंगे कि फिजाओं में प्यार घुला हुआ है। नजरें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी