January 26, 2025 7:52 am

जन्मदिन पर ली छुट्टी…अगले दिन स्कूल में पिटाई, 10वीं की छात्रा ने खाया जहर

सोशल संवाद/डेस्क : रातू थाना क्षेत्र के गडरी गुडू स्थित कृषक उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों ने स्कूल से गैरहाजिर होने पर तीन छात्राओं को बेरहमी से पीटा। शिक्षकों की पिटाई से आहत 10वीं की छात्रा साक्षी कुमारी ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। आनन-फानन में उसे कटहल मोड़ स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है। दूसरी ओर शिक्षकों की पिटाई से 10वीं की छात्रा असिता व छठी की छात्रा रिया को पैर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई है। इन्हें रातू सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार स्कूल के ही एक छात्र मनीष का 22 अगस्त को जन्मदिन था। परिजनों से अनुमति लेकर मनीष के साथ तीनों बर्थडे पार्टी में चली गईं। स्कूल बंक कर घूमने का पता चलने पर शिक्षकों ने मंगलवार दोपहर तीनों को स्कूल बुलाया। आरोप है कि यहां शिक्षकों ने तीनों छात्राओं को डंडे से बुरी तरह पीटा। इसे साक्षी बर्दाश्त नहीं कर सकी। उसने घर जाकर बुधवार को जहर खा लिया।

उसे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उधर, पिटाई से जख्मी हुई अन्य छात्राओं का इलाज सीएचसी में हो रहा है। इस संबंध में स्कूल के सचिव अशोक महतो ने कहा कि मारपीट की बात गलत है। कुछ विद्यार्थी क्लास बंक कर घूमने गए थे। आजकल हो रही घटनाओं को देख उन्हें स्कूल बुलाकर एक-दो डंडा मारा गया और चेतावनी दी गई थी।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण