July 27, 2024 4:58 am
Search
Close this search box.

Top 5 jokes: हँसते हँसते दुःख जायेंगें आपके पेट  

jokes

jokes हमारे लिए हँसने का बड़ा माध्यम है. हर इंसान को अपने जीवन में खुश रहना चाहिए.कहा जाता है जो इंशान खुश रहता है वो इंशान के जीवन में बीमारियाँ का आवागमन कम होता हो और हार्ट से जुड़ीं समस्या भी कम होती है.जो लोग जितना हँसते है उनके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा भरी रहती है. लोगो को हँसाने के लिए चुटकुला एक माध्यम है जिससे लोग हँसने पर मजबूर हो जाते है . इस सब को देखते हुए top 5 jokes आपको इस लेख के माध्यम से सुनाने जा रहे है. जिसके बाद आप अपनी हंसीं को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

Top 5 jokes       

1. पत्नी- तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो, जिनमें से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं और दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं।
पति- तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात लानत है ऐसी जिंदगी पर।

यह भी पढ़े : Merry Christmas: Top 5 wishes image

2. कंजूस आदमी पंडित जी को कम पैसे देते हुए… 
कोई ऐसा उपाय बताइए कि पैसा ही पैसा हो जाए… 
पंडित जी- चिंता मत करो बालक एक ऐसा मंत्र बताउंगा जितनी बार बोलोगे उतनी बार धन की प्राप्ति होगी… 
रोज किसी चौक-चौराहे पर जाओ और बोलो ”भगवान के नाम पर दे दे रे बाबा’।

3. रमेश- क्या कर रहे हो भाई?
सुरेश- खा रहा हूं भाई!
रमेश- अकेले-अकेले?
सुरेश- अबे बीवी से मार खा रहा हूं, आजा तू भी खा ले।

4. मां- बेटा क्या कर रहे हो?
बेटा- पढ़ रहा हू मां।
मां- शाबाश, क्या पढ़ रहे हो?
बेटा- आपकी होने वाली बहू के मैसेज।

5. पत्नी की मायके जाने सुनकर पति बहुत खुश हुआ और पत्नी को दिखाने के लिए बोला- मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा।
 पत्नी फटाफट हंसते हुए बोली – ठीक है तो फिर नहीं जाती।

Jokes faqs

1. हंसी हमारे अंदर कौन कौन से गुण पैदा करती है?

  • जो लोग खुलकर हंसते हैं उनका ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है. …
  • हंसने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है.
  • हंसने से शरीर में मेलाटोनिन नाम का हार्मोन ज्यादा बनता है जो आपको रात में सुकूंन की नींद दिलाने में मदद करता है. …
  • आपके चेहरी की हंसी आपको दिल को भी खुश कर देती है.

2. हमें हंसना क्यों पड़ता है?

हंसने से एंडोर्फिन रिलीज होता है, हमारे शरीर में अच्छा महसूस कराने वाला रसायन पैदा होता है जो हमें खुशी का एहसास कराता है और यहां तक ​​कि दर्द या तनाव से भी राहत दिलाता है। हँसी के माध्यम से हमारी हृदय गति और रक्तचाप को बढ़ाने और फिर घटाने की क्रिया भी अंततः शांत और तनाव-मुक्ति देने वाली होती है।

3. हंसने के क्या लाभ हैं?

  • 1 तनाव को हार्मोन को खत्म करती है. 
  • 2 रक्त प्रवाह को बढ़ाती है.
  • 3 हंंसी एंटीबॉडी बनाती है.
  • 4 शरीर के लिए प्रकृतिक कसरत.
  • 5 अकेलेपन की भावना को कम करती है.
  • 6 पुराने तनाव को कम कर सकती है.
  • 7 अनिद्रा को भगा सकती है.

4. हंसने से कौन सा रोग होता है?

क्या आप जानते हैं बहुत ज़्यादा हंसना एक मानसिक समस्या हो सकती है. इस स्थिति को हाइपोमेनिया कहते हैं. इससे ग्रस्त व्यक्ति कभी भी यह मानने के लिए तैयार नहीं होते हैं कि वह मानसिक रूप से बीमार है.

5.बिना वजह हंसने का मन क्यों करता है?

विरोधाभासी हँसी, उर्फ ​​पैथोलॉजिकल हँसी, स्यूडोबुलबार प्रभाव से संबंधित है । मनोरोग या चिकित्सीय स्थितियाँ इसका कारण बन सकती हैं। सिज़ोफ्रेनिया एक मानसिक विकार है जिसमें पैथोलॉजिकल हँसी अक्सर होती है। यदि आप नहीं जानते कि अनियंत्रित हंसी क्यों आती है तो आपको डर लग सकता है।

6.रात में हंसने से क्या होता है?

ज्यादातर मामलों में लोग सपने या किसी तरह की याद आने के बाद नींद में हंसते या मुस्कुराते हैं और इससे सेहत या मानसिक स्वास्थ्य को कोई नुकसान नहीं होता है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी