सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा ) : बोलानी टाउनशिप के शांतिनगर मे संध्या 6 बजे नागरिक सुरक्षा मंच के तत्वाधान मे पुलवामा मे शहीद वीर जवानों के शहादत दिवस पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।उपस्थित सदस्यों ने भारत माता की जय,वीर सैनिक अमर रहे,भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाऐ।विदित हो कि 14फरवरी 2019 को पुलवामा मे सीआरपीएफ के जवानों के गाड़ियों पर आंतकि हमला किया गया था,जिसमे हमारे दर्जनों जवान शहीद हो गए थे।