सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बड़बिल तहसील क्षेत्र के निकटम झारखंड राज्य के सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र नोवामुंडी प्रखंड के बराईबुरू मे एक ट्रक से स्कूटी की सामने से टक्कर लगने से दो युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।प्राप्त सुचना अनुसार बुद्बवार संध्या 6बजे बराईबुरू स्थित वन विभाग निकट एक सामने तीव्रगति से आ रहे एक ट्रक ने सीधी टक्कर एक स्कुटी को मारी।टक्कर इतना जबरदस्त था ,कि स्कुटी पर सवार दो युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
मृतक की पहचान बराईबुरू ग्राम निवासी सोना राम चंपिया (17वर्ष)एवं गोपाल दास (15वर्ष) के रूप मे हुई।ग्रामीणों ने बताया कि घटना स्थल के पास तीखे मोड़ है।युवको की मौत से पुरे गाँव शौकाकुल है। इस सड़क दुघर्टना से से एक सवाल उठना आरंभ हो गया कि रिर्जव फोरेस्ट क्षेत्र होने के कारण भारी वाहनो का परिचालन सूर्यास्त से सुर्योदय तक बंद रहता है।ऐसे मे भारी वाहन कैसे इस मार्ग पर आया।
