March 22, 2025 8:33 am

नोवामुंडी के बराईबुरू ग्रामीण क्षेत्र मे ट्रक एवं स्कुटी मे सामने जोरदार टक्कर लगने से दो युवक की मौत

सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बड़बिल तहसील क्षेत्र के निकटम झारखंड राज्य के सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र नोवामुंडी प्रखंड के बराईबुरू मे एक ट्रक से स्कूटी की सामने से टक्कर लगने से दो युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।प्राप्त सुचना अनुसार बुद्बवार संध्या 6बजे बराईबुरू स्थित वन विभाग निकट एक सामने तीव्रगति से आ रहे एक ट्रक ने सीधी टक्कर एक स्कुटी को मारी।टक्कर इतना जबरदस्त था ,कि स्कुटी पर सवार दो युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।

मृतक की पहचान बराईबुरू ग्राम निवासी सोना राम चंपिया (17वर्ष)एवं गोपाल दास (15वर्ष) के रूप मे हुई।ग्रामीणों ने बताया कि घटना स्थल के पास तीखे मोड़ है।युवको की मौत से पुरे गाँव शौकाकुल है। इस सड़क दुघर्टना से से एक सवाल उठना आरंभ हो गया कि रिर्जव फोरेस्ट क्षेत्र होने के कारण भारी वाहनो का परिचालन सूर्यास्त से सुर्योदय तक बंद रहता है।ऐसे मे भारी वाहन कैसे इस मार्ग पर आया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने