September 23, 2023 1:14 pm
Advertisement

UGC का नया नाम “उत्साह” पोर्टल, स्टूडेंट्स को मिलेंगे ये फायदे  

Advertisement

सोशल संवाद डेस्क : विश्व विद्यालय अनुदान आयोग 16 मई को यूजीसी का नया पोर्टल “उत्साह” लॉन्च करने जा रहा है यानी अब से यूजीसी का नाम उत्साह होने जा रहा है। हाल ही में इस बात की घोषणा यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार (UGC Chairman) ने किया।

इस पोर्टल के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की सिफारिशों के तहत योजनाओं की जानकारी, लागू करने से लेकर उसको ट्रैक किया जा सकेगा। इस वेबसाइट की लॉन्चिंग 16 मई को यूजीसी चैयरमेन एम जगदीश कुमार करेंगे। उत्साह पोर्टल पर भारतीय परंपरा, डिजिटल लर्निंग और आउटकम की जानकारी मिलेगी।

Advertisement

प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि यूजीसी की नई वेबसाइट को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत रि डिजाइन किया जा रहा है। यहां छात्र कॉलेज, यूनिवर्सिटी की सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही यहां विश्वविद्यालयों में निकलने वाली प्रोफेसर के पदों पर भर्ती से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी।

Advertisement
Our channels

और पढ़ें