सोशल संवाद/ बड़बिल(रिपोर्ट – संजय सिन्हा) : केंदुझर(ओडिशा)बड़बिल तहसील के बोलानी थाना क्षेत्र मे स्थित जेएनआरसी के सभागार मे आज दिन के 10बजै सेल के बोलानी लौह अयस्क खादान के सीएसआर के तत्वावधान मे क्षेत्र के जरूरत मंदो लाचार, असहायो वर्गो के 311लोगो के बीच कंबल वितरण किया गया।बोलानी सेल खादान के संपोषित ग्रामीण क्षेत्र बोलानी पंचायत, बालागोडा पंचायत एवं टाउनशिप क्षैत्रो के सैकड़ो की संख्या मे महिला एवं पुरुष आयोजन स्थानो पर एकत्रित हुए।इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे बोलानी लौह अयस्क खादान के सीजीएम जयदेव चट्टोपाध्याय के साथ साथ बोलानी सेल खादान के अधिकारी आर मंडल -जीएम प्रोजेक्ट, बी डी नायक -जीएम मैकेनिकल.
एस पटनायक -जीएम प्लांट, उत्कर्ष गौरव -डीजीएम इलेक्ट्रिक, आर राना-जीएम माईनिंग, उमेश प्रसाद -डीजीएम सिविल एंड इंर्चाज सीएसआर, सुभाष साहू – जीएम (एफ /ए),प्रेम दीप-मैनेजर (सी /आई टी) आर एन साहू -डिप्टी मैनेजर (एम एम)संजीव कुमार-एजीएम सिविल, एस के देव -डीजीएम माईनिंग, डाँ सुनिल कुमार-सहायक सीएमओ,एवं बोलानी सेल महिला समिति की श्रीमती उर्वशी नायक-उपाध्यक्ष, श्रीमती पारुल वर्मा -सचिव, श्रीमती रजनी कुमारी-महासचिव, श्रीमती अनिता प्रसाद -सदस्य एवं बालागोडा ग्रामपंचायत सरपंच -गौरी खुटिया,तथा बोलानी पंचायत के मुगा मुंडा उपस्थित होकर जरुरतमंदों को कंबल दिया।