March 26, 2025 5:27 pm

धर्म के लिए बलिदान हुए साहिबजादो की याद मे बोलानी गुरूद्वारे मे वीर बाल दिवस मनाया गया

सोशल संवाद/बड़बिल(रिपोर्ट-संजय सिन्हा) : बड़बिल तहसील क्षेत्र के बोलानी गुरूद्वारा मे 10वे गुरू गोविंद सिंह के साहिबजादों की वीरता और गौरवगाथा को याद करते हुए मंगलवार 26दिसंबर को  “वीर बाल बलिदान दिवस” के रूप मनाया गया। बोलानी के गुरुद्वारा मे सिंख समुदाय द्वारा “वीर बाल दिवस” मनाते हुए दिन मे सुकमणि साहिब पाठ का आयोजन कर कीर्तन की गई।संध्या समय सैकड़ो बच्चों समेत स्थानीय लोगो को दुध पिलाया गया।

बोलानी गुरुद्वारा के सेवादार ने कहा कि धर्म के लिए बलिदान हुए साहिबजादे ने मुंगलो के सामने नही झुकने दी खालशा की शान। इन साहिबजादे को मुगलिया फौज के वजीर ने दीवार मे जिंदा चुनवा दिया था। इनके द्वारा दिऐ गए बलिदान को आज वीर बाल दिवस के रूप मे मनाया जा रहा है।इस अवसर पर बोलानी सिंख समुदाय परिजनो समेत उपस्थित रहे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने