सोशल संवाद/बड़बिल(रिपोर्ट-संजय सिन्हा) : बड़बिल तहसील क्षेत्र के बोलानी गुरूद्वारा मे 10वे गुरू गोविंद सिंह के साहिबजादों की वीरता और गौरवगाथा को याद करते हुए मंगलवार 26दिसंबर को “वीर बाल बलिदान दिवस” के रूप मनाया गया। बोलानी के गुरुद्वारा मे सिंख समुदाय द्वारा “वीर बाल दिवस” मनाते हुए दिन मे सुकमणि साहिब पाठ का आयोजन कर कीर्तन की गई।संध्या समय सैकड़ो बच्चों समेत स्थानीय लोगो को दुध पिलाया गया।
बोलानी गुरुद्वारा के सेवादार ने कहा कि धर्म के लिए बलिदान हुए साहिबजादे ने मुंगलो के सामने नही झुकने दी खालशा की शान। इन साहिबजादे को मुगलिया फौज के वजीर ने दीवार मे जिंदा चुनवा दिया था। इनके द्वारा दिऐ गए बलिदान को आज वीर बाल दिवस के रूप मे मनाया जा रहा है।इस अवसर पर बोलानी सिंख समुदाय परिजनो समेत उपस्थित रहे।