February 8, 2025 6:10 pm

इस खूबसूरत घर में रहते हैं विक्की कौशल

सोशल संवादं/ डेस्क : विक्की कौशल का जन्म 16 मई 1988 को हुआ था। वह हिंदी सिनेमा का एक बड़ा नाम है, जिनके दमदार अभिनय ने कम समय में ही उन्हें एक अलग पहचान दिला दी। बतौर अभिनेता विक्की कौशल ने कई छोटे और सपोर्टिंग किरदार निभाए, लेकिन उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों को उन्हें नोटिस करने पर मजबूर कर दिया।फिल्म मसान से उन्हें अभिनेता के तौर पर पहचान मिली और यहां से उनकी सफलता का सफर शुरू हो गया।

विक्की कौशल ने यूरी, राजी, भूत, मनमर्जियां, संजू जैसी फिल्मों में काम किया है। भले ही वह लीड रोल में न हों लेकिन छोटे रोल में शानदार अभिनय करके सबका दिल जीता। पिछले साल विक्की कौशल ने एक्ट्रेस कटरीना कैफ से शादी करके सबको झटका दे दिया। इसके पहले तक लोगों को कैटरीना और विक्की कौशल की लव स्टोरी की भनक तक नहीं लग पाई। विक्की कौशल भले ही लीड रोल में कम नजर आए हों लेकिन उनकी लाइफस्टाइल और स्टारडम बड़े अभिनेताओं के जैसा ही है।

कटरीना संग खूबसूरत घर में रहते हैं विक्की कौशल

विक्की कौशल का मुंबई में घर है। वह शादी के बाद पत्नी कटरीना कैफ के साथ मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित मशहूर बिल्डिंग ओबेरॉय स्प्रिंग में रहते हैं। विक्की के साथ उनका पूरा परिवार इसी घर में रहता है। विक्की के परिवार में माता-पिता के अलावा उनके भाई सनी कौशल रहते हैं। सनी कौशल भी एक अभिनेता हैं।

 महंगी कारों में घूमते है विक्की कौशल

विक्की कौशल के पास रेंज रोवर गाड़ी है, जिसे उन्होंने पिछले साल ही खरीदा है।इसके अलावा विक्की कौशल के पास एक मर्सिडीज बेंज जीएलसी एसयूवी कार है।

जानते है कुल संपत्ति के बारे में

फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी लिस्ट 2019 में विक्की कौशल 100 लोगों की लिस्ट में शामिल रह चुके हैं। विक्की कौशल की सालाना कमाई लगभग 4 करोड़ रुपये बताई जाती है। वह महीने में 25 लाख रुपये से ज्यादा कमा लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल की नेटवर्थ लगभग 30 करोड़ रुपये है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण