July 27, 2024 8:56 am
Search
Close this search box.

अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री के जमशेदपुर आगमन पर मारवाड़ी समाज द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन

सोशल संवाद/डेस्क : अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी के जमशेदपुर आगमन पर पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन, झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन एवं झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच ने संयुक्त रूप से अग्रसेन भवन साकची में गुलदस्ता देकर, शाल उढाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।   पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने स्वागत उद्गार देते हुए जिला में किये हुए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

उन्होंने बताया कि पिछले आठ महीनों में भव्य रूप से राजस्थान दिवस मनाया, पहली बार जमशेदपुर शहर में मारवाड़ी समाज द्वारा सावन के महीने में कावड़ यात्रा निकाली गई, समाज के बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम किया गया, समाज के जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा और बच्चों की पढ़ाई वास्ते मदद पहुंचाने का प्रयास किया और प्रिवेडिंग शूटिंग की सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शन न करने की शाखा स्तर पर वृहद अभियान चलाया गया। इसके अलावा मुकेश मित्तल ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन का सबसे सक्रिय एवं प्रगतिशील जिला है। इस नाते राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पूर्वी सिंहभूम जिले से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देने की मांग की।

अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर मेंबर के रिकार्ड्स का डिजिटलीकरण किया जा रहा है और सारे नए एवं पुराने मेंबर्स को जल्द ही प्रमाण पत्र और आई डी कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर मोबाइल एप्प चालू होना, उच्च शिक्षा के लिये ज़रूरतमंद बच्चों को मदद और मारवाड़ी सम्मेलन, महिला सम्मेलन एवं युवा मंच को साथ मिलकर काम करने की बात कही। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के भवन के लिए राष्ट्र से 50% की मदद  राष्ट्रीय कार्यसमिति में रखने की बात कही।

इस मौके पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सममेलन के उपाध्यक्ष ओम रिंगसिया, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन  की अध्यक्षा मंजू खंडेलवाल, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष निर्मल काबरा, सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष अशोक भालोटिया, पूर्व जिला अध्यक्ष उमेश शाह,  जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संरक्षक अरुण बाकरेवाल एवं संतोष अग्रवाल, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के महासचिव सार्थक अग्रवाल, बजरंगलाल अग्रवाल ने भी अपने विचार प्रकट किये।

कार्यक्रम का संचालन जिला मारवाड़ी सम्मेलन के उपाध्यक्ष अशोक खंडेलवाल ने और धन्यवाद ज्ञापन श्रीराम सरोज(अधिवक्ता) ने दिया। कार्यक्रम में जिला के विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष और सचिव में सुनील सोंथालिया, लाला जोशी, पंकज छावछरिया, पवन अग्रवाल पप्पी, लखन लाल अग्रवाल, संदीप रिंगसिया, सांवरमल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल रामुक़ा, राजेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, दीपक पटवारी, राजेश शर्मा, मालीराम अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, प्रकाश चौधरी, कौशल नांगलिया ने भी राष्ट्रीय महामंत्री को सम्मानित कर अपनी-अपनी बात रखी।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी