September 27, 2023 4:19 am
Advertisement

पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां में अगले 3 घंटे के भीतर होगी झमाझम बारिश

Advertisement

सोशल संवाद / जमशेदपुर : शहर में गर्मी का तापमान प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं. जिससे लोगो को अत्यधिक परेशानी हो रही हैं. लोग घर से बहार निकलने में घबरा रहे हैं. पर इसी बीच मौसम विभाग की तरफ से एक राहत भरी खबर सामने आई हैं. दरअसल रांची मौसम विभाग की ओर सूचना दी गयी है कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और खुंटी जिले में एक से तीन घंटे के भीतर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया हैं, कि इस बीच गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश भी हो सकती है.

इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से लोगों से अपील की गयी है कि कि वे इस बीच बिजली खंभों से दूर रहें. सावधान रहें और सुरक्षित रहें. इसके लिये किसानों को भी खास चेतावनी दी गयी है. उन्हें कहा गया है कि जबतक मौसम विभाग सूचना नहीं देता है तबतक वे अपने खेतों में नहीं जायें.

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें