February 8, 2025 5:33 pm

शाहरुख खान इस मोस्ट पॉपुलर एक्टर के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन?

सोशल संवाद / डेस्क : शाह रुख खान के फैंस उनके अगले प्रोजेक्ट के बारे में जानने के लिए बेकरार हैं। इस बीच खबर आई है कि शाह रुख खान के हाथ साउथ की एक बड़ी फिल्म लगी है। शाह रुख खान इस फिल्म में साउथ के मोस्ट पॉपुलर एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे जिनका हिंदी बेल्ट में भी जबरदस्त दबदबा है।

जवान, पठान और डंकी के साथ बैक-टू-बैक तीन सुपरहिट फिल्म देने के बाद शाह रुख खान चर्चा में बने हुए है। फैंस उनके अगले प्रोजेक्ट के बारे में जानने के लिए बेकरार हैं। इस बीच खबर आई है कि शाह रुख खान के हाथ साउथ की एक बड़ी फिल्म लगी है।

शाह रुख खान इस फिल्म में साउथ के मोस्ट पॉपुलर एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे, जिनका हिंदी बेल्ट में भी जबरदस्त दबदबा है।केजीएफ के रॉकी भाई फिल्म टॉक्सिक के साथ थिएटर्स में धमाका करने की तैयारी कर रहे हैं। उनकी ये फिल्म लगातार खबरों में बनी हुई है। इस बीच अब पिंकविला की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यश की टॉक्सिक में शाह रुख खान भी शामिल होंगे।

टॉक्सिक गैंगस्टर बेस्ड एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस साल की शुरुआत में मेकर्स ने शाह रुख खान को फिल्म के लिए अप्रोच किया। टॉक्सिक में शाह रुख खान को एक्सटेंडेड कैमियो ऑफर किया गया है, जो सिर्फ दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए नहीं होगा।रिपोर्ट के अनुसार, टॉक्सिक में मेकर्स शाह रुख खान के लिए एक दमदार किरदार की तैयारी कर रहे हैं। मेकर्स को उम्मीद है कि शाह रुख खान उन्हें निराश नहीं करेंगे। अब एक्टर ने टॉक्सिक के लिए हां कहा या नहीं ये तो वक्त के साथ ही पता चलेंगा। फिलहाल मेकर्स की तरफ से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

यश कन्नड़ के पॉपुलर स्टार हैं। फिल्म केजीएफ और केजीएफ 2 ने उन्हें पैन इंडिया स्टार बना दिया। लोगों को उनका रॉकी भाई का किरदार बेहद पसंद आया था। ऐसे में अब एक्टर फिल्म टॉक्सिक लेकर आ रहे हैं। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था, जो आते ही चर्चा में छा गया। अब फैंस टॉक्सिक की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।  

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण