सोशल संवाद/ जमशेदपुर : विश्व ऑटिज्म जागरुकता दिवस के मौके पर आज वाईआई जमशेदपुर एक्सेसिबिलिटी वर्टिकल द्वारा पीएएमएचजे के साथ मिलकर वॉकथॉन आयोजित किया गया। इस वॉकथॉन में पीएएमएचजे के प्रशिक्षकों और अभिभावकों के साथ 50 बच्चों ने भाग लिए। बच्चों और अभिभावकों सहित अन्य प्रतिभागियों ने ऑटिज्म के प्रति समर्थन के प्रतीक नीले रंग की पोशाक पहन रखी थी। इस कार्यक्रम के जरिए समाज के लोगों ने ऑटिज्म से पीड़ित व्यक्तियों के प्रति एकजुटता और समर्थन का प्रदर्शन किया। इससे पूर्व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी (डीएसडब्ल्यूओ) संध्या रानी ने बैलून उड़ाकर वॉकथॉन को फ्लैग ऑफ किया।
बता दें कि हर साल 2 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस मनाया जाता है। इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता है और इसके जरिए दुनिया भर में लोगों को ऑटिस्टिक व्यक्तियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इस दौरान होने वाले कार्यक्रम ऑटिज्म पीड़ितों के प्रति अपना समर्थन दर्शाने का एक तरीका है, जो यह बताता है कि हम उनकी परवाह करते हैं। इस दिन नीले वस्त्र धारण करने होते हैं। वाईआई ने आज के दिन लोगों से अप्रैल माह के दौरान ऑटिज्म जागरुकता फैलाने और सभी व्यक्तियों के लिए समावेशी और सहायक वातावरण बनाने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत बताई। इस मौके पर अंकिता नरेडी, मृदुल गोयल, प्रतीक अग्रवाल, श्रद्धा अग्रवाल, अंकित काउंटिया, रश्मि काउंटिया और अमित अग्रवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।