सोशल संवाद/जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी स्थित रैप टू कैंप में सोमवार यानि आज करीब 11 बजे के लगभग अजगर निकला. अजगर सांप देखते ही पुलिस कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. वहीं इसकी सूचना डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने स्नेक रिस्क्यूअर चंदन पाठक को दी.
सूचना मिलते ही चंदन पाठक और सूरज ने उस अजगर सांप को रेस्क्यू कर लिया और उसे दलमा के जंगल में छोड़ दिया गया. वहीं उन्होंने बताया कि बारिश का मौसम है, जिसके वजह से सांप के बिलों में पानी भरा जा रहा है और सांप बिल से बाहर निकल जा रहे हैं. सूखे जगह पर या घरों में शरण ले रहे हैं. इसलिए सभी लोग अपने घर के आस पास साफ सफ़ाई रखे. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को सांप दिखाई दे तो तुरंत वन विभाग को सूचना दे.
Advertisement